कुत्ते से बचा तो बोरवेल में जा गिरा बच्चा, बचाव कार्य में जुटे अधिकारी

पंजाब के होशियारपुर में छह वर्ष का बच्चा 300 फीट के बोरवेल में जा गिरा। यह घटना सुबह 10 बजे के लगभग घटी है। एक प्रवासी का बच्चा गढ़दीवाला के गांव ख्याला के खेतों में लगे बोरवेल में खेलते वक्त गिर गया। गिरने के दौरान बच्चे के माता-पिता खेतों में काम कर रहे थे और बच्चा पास में ही खेल रहा था।

उस बच्चे के पीछे एक कुत्ता पड़ गया। बच्चा उस कुत्ते से खुद को बचाने के लिए पास में ही खुले बोरवेल के ढाई फिट उपर चढ़ कर कुत्ते से तो बच गया लेकिन 300 फीट गहरे बोरवेल में सर के बल गिर गया। दरअसल बोरवेल के मोटर की मरम्मत कराने के लिए उसे बाहर निकाली गई थी, जिस वजह से बोरवेल का मुंह खुला था।

घटना की जानकारी मलिते ही आस-पास के लोग भी मौके पर जुट गए और लोग बच्चे को बचाने के जुगत में लग गए। सूचना मिलते ही मौके पर प्रशासनिक अधिकारी भी दल-बल के साथ पहुंच कर बोर वेल के पास जोरों से खुदाई शुरू कर दी। उस दौरान जिला प्रशासन ने सेना की मदद ली है।

इस घटना को लेकर सीएम भगवंतमान ने ट्वीट कर कहा कि होशयारपुर में 6 साल का बच्चा ऋतिक बोरवेल में गिर गया है। उसकी सकुशल निकासी के लिए वो जिले के अधिकारियों से लगातार संपर्क में हैं।

आपको बता दें कि वर्ष 2019 में पंजाब में ही 150 फीट गहरे बोरवेल में करीब 109 घंटे तक फंसे दो साल के बच्चे की मौत के बाद ऐसी घटनाओं से बचने के लिए राज्यभर में करीब 45 खुले बोरवेल को सील करा दिया गया था।

LIVE TV