WhatsApp ने पेश किया नया फीचर, ग्रुप में ‘फर्जी मैसज’ करने वालों की होगी छुट्टी

नई दिल्ली। सोशल मैसेजिंग एप व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिये खास अपडेट्स लाता रहता है। इसी कड़ी में व्हाट्सएप ने अब एक नया फीचर लाया  है। ये खास फीचर सिर्फ ग्रुप एडमिन को एक खास पावर देता है, जिसमें ग्रुप एडमिन किसी को भी मैसेज करने से रोक सकता है। मतलब एडमिन जिसे चाहेगा, उस ग्रुप मेंबर को ग्रुप में मैसेज करने की इजाजत दे सकता है।

WhatsApp

दरअसल इस फीचर का इस्तेमाल नया फीचर इस्तेमाल करने के लिए व्हाट्सएप को अपडेट करना पड़ेगा। ऐसा करने के लिए एडमिन को ग्रुप सेटिंग में जना होगा। यहां उसे दो ऑप्शन मिलेंगे ‘सिर्फ एडमिन’ और ‘सभी मैंबर्स’। अगर एडमिन यहां सिर्फ एडमीन वाले ऑप्शन को चुनता है तो ग्रुप में उसके अलावा और कोई मैसेज नहीं भेज पाएगा। साथ ही सभी यूजर्स को इसका संदेश भी जाएगा कि उन्हें ग्रुप में मैसेज भेजने से रोक दिया गया है।

ये भी पढ़ेंः- भारत में लॉन्च हो रही Ducati की नई सुपरबाइक, बस कुछ दिन करना होगा इंतजार

बता दें कि ये फीचर अभी iOS प्लेटफॉर्म के स्टेबल वर्जन पर ही उपलब्ध है। जल्द ही इसे एंड्रॉयड और विंडोज के प्लेटफॉर्म पर भी लॉन्च किया जाएगा। जल्द ही इसे एंड्रॉयड और विंडोज के प्लेटफॉर्म पर भी लॉन्च किया जाएगा।

इस फीचर से मिलेंगे ये फायदे ग्रुप में बातचीत को आसान बनाने के लिए व्हाट्सएप ने ‘ग्रुप कैच अप’ फीचर को भी शामिल किया है। इस फीचर का सबसे बड़ा फायदा होगा कि इसके तहत छूटे हुए मैसेज को पढ़ने का मौका होगा। नए @ बटन की मदद से उस मैसेज का जवाब भी देने के फीचर को भी जोड़ा गया है।

LIVE TV