नई दिल्लीः डुकाटी इंडिया अपनी नई सुपरबाइक लॉन्च कर रहा है. बाइक की इस रेंज का नाम डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 1260 है. ये बाइक बाकी बाइक से अलग और बेहतर है. इस लॉन्च हो रही सुपरबाइक में कई खूबियां है, जो बहुत ही शानदार है.
इंटरनेशनल मार्केट में इस बाइक के चार वेरियंट्स, स्टैंडर्ड, एस, एस डी एयर और पाइक्स पीक में अवेलेबल हैं. भारत में ये सभी लॉन्च किया जा सकते हैं.
मल्टीस्ट्राडा 1260 में 1262 सीसी का पावरफुल इंजन होगा. यह 9500 आरपीएम पर 158 हॉर्सपावर की ताकत जेनरेट करेगा. यह इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया जाएगा. यह 7500 आरपीएम पर 129.5 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करेगा.
नई बाइक में मेकओवर देखने को मिलेगा ताकि एयरोडायनैमिक्स को बेहतर किया जा सके. अलॉय वील्ज को भी री-डिजाइन किया गया है.
इसकी एक्स शोरूम कीमत 17 से 18 लाख रुपये के बीच होने का अनुमान है. मल्टीस्ट्राडा 1260 बाइक को 19 जून को भारत में लॉन्च करेगी.