व्हाट्सएप पर डिलीट होने के बाद भी पढ़ा जा सकता है मैसेज!
नई दिल्ली : मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने हाल ही में व्हाट्सएप ने यूजर्स के लिए डिलीट फॉर एवरीवन फीचर को पेश किया था। इसमें भेजे गए मैसेज को किसी के पढ़ने से पहले डिलीट कर सकते हो। अब इस पर एक रिपोर्ट आई है। इसमें दावा किया गया है कि मैसेज डिवाइस पर मौजूद रहते हैं और उन्हें आसानी से बाद में एक्सेस भी किया जा सकता है
डिलीट फॉर एवरीवन फीचर को लांच करते समय कंपनी का दावा था कि, यदि किसी को गलती से मैसेज कर दिया है तो इस आप 7 मिनट के अंदर वापस ले सकते हैं। मतलब डिलीट कर सकते हैं। ऐसा करने से आपके मैसेज को सामने वाला पढ़ नहीं पाएगा।
अब आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि डिलीट किए गए मैसेज डिवाइस पर मौजूद रहते हैं और उन्हें आसानी से बाद में एक्सेस भी किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : एयर पॉल्युशन से होने वाले हार्ट अटैक का सीधा रिश्ता आपके “खून” से है
इस बारे में स्पेन के ब्लॉग एंड्रायड जेफे की तरफ से दावा किया गया है कि, डिलीट किए गए मैसेज हैंडसेट के नोटिफिकेशन लॉग में मौजूद रहते हैं।
ब्लॉग में यह भी बताया गया कि जिस व्यक्ति को अपने मैसेज भेजा है, वह सेंडर द्वारा मैसेज डिलीट किए जाने के बाद भी मैसेज को आसानी से पढ़ सकता है।
ब्लॉग में दावा किया गया हमने इस फीचर पर ट्राई करने के बाद पाया कि मैसेज एंड्रायड सिस्टम के नोटिफिकेशन रजिस्टर में मौजूद रहते हैं। कहने का मतलब यह है कि आप नोटिफिकेशन रिकॉर्ड तक पहुंचकर डिलीट किए हुए मैसेज को पढ़ सकते हैं।
यह भी पढ़ें : लेटेस्ट एपीरियंस और फीचर्स के साथ गूगल मैप का नया अपडेट जारी
इसमें बताया गया कि कोई भी शख्स व्हाट्सएप पर सेंडर की तरफ से डिलीट किए गए मैसेज को पढ़ सकता है। ऐसा करने के लिए आपको थर्ड पार्टी एप नोटिफिकेशन हिस्ट्री को डाउनलोड करने की जरूरत है। यह गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगा।
इस एप को डाउनलोड करने के बाद यूजर एंड्रायड नोटिफिकेशन लॉग में मैसेज सर्च करना होगा। ब्लॉग में बताया गया कि जो यूजर पहले से नोवा लॉन्चर का इस्तेमाल कर रहे हैं, उनके लिए यह प्रोसेस और भी आसान है।