Be Alert… एयर पॉल्युशन से होने वाले हार्ट अटैक का सीधा रिश्ता आपके “खून” से है
नई दिल्ली। बढ़ता प्रदूषण देश ही नहीं बल्कि दुनिया के लिए बेहद गंभीर समस्या है। इससे निजात पाना आसान नहीं, फिर भी इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए नए-नए तरीके और उपचार इजाद होते रहे हैं। इसी कड़ी में जीने की ललक और जीवन को बनाए रखने की आतुरता में तमाम वैज्ञानिकों ने टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए अनेक उपकरण तैयार किए। ये जीवन को बनाए रखने में काफी कारगर साबित तो होते हैं, परन्तु अत्यंत विषम परिस्थियों में हर तरह का इंसानी प्रयास अपने घुटने टेकने को मजबूर दिखाई देता है। आपको यह जानकार और भी हैरानी तब होगी जब यह पता चले कि वायु प्रदूषण से होने वाले हार्ट अटैक का सीधा ताल्लुक आपके खून से है।
करौंदा करेगा मिर्गी का रामबाण इलाज, एक बार जरुर आजमाएं
हाल ही में एक शोध से बेहद ही चौकाने वाला खुलासा हुआ। शोध में बताया गया कि ‘O’ ब्लड ग्रुप वाले लोग बाकी अन्य ग्रुप की अपेक्षा प्रदूषण से लड़ने में अधिक प्रभावशाली साबित होते हैं। यानी उनपर प्रदूषण का असर अन्य के मुकाबले कम देखा जाता है।
वहीं अन्य A,B व AB ब्लड ग्रुप वाले लोगों को ऐसे समय में अत्याधिक खतरे का सामना करना पड़ता है। ऐसी परिस्थितियों में उन्हें सीने में दर्द और हार्ट अटैक का खतरा ‘O’ ब्लड धारकों से 40 फीसदी अधिक होने की संभावनाएं रहती हैं।
इस बात की पुष्टि के लिए Intermountain Medical Center Heart Institute, Utah के शोधकर्ताओं ने साल 1993 से 2007 के बीच सभी मेडिकल रिकार्ड्स का इस्तेमाल किया।
हासिल हुए रिकार्ड से शोध इस नतीजे पर पहुंचा कि ‘O’ ब्लड ग्रुप में प्रदूषण से लड़ने के लिए गजब प्रतिरोधक क्षमता विद्यमान रहती है, भले ही वे हाई ब्लड प्रेशर जैसी शिकायत से जूझ रहे हों।
एनर्जी ड्रिंक्स शरीर के लिए अत्यधिक नुकसानदेह : अध्ययन
शोधकर्ता डॉक्टर हॉर्ने के मुताबिक़ ऐसा नहीं है कि ‘O’ ब्लड ग्रुप को खतरा नहीं है, लेकिन वे इस खतरे पर आसानी से काबू पा सकते हैं।
उन्होंने साफ़ किया कि घर के वातावरण को स्वच्छ रखने और नियमित व्यायाम से बढ़ते जोखिम को काफी हद तक कम किया जा सकता है।
उनका कहना है कि ऐसा करना सभी के लिए हितकारी साबित होगा, भले ही वह किसी ब्लड ग्रुप से ताल्लुक रखने वाला इंसान हो।
मगर यह बात भी साफ़ की गई कि ‘O’ ब्लड ग्रुप वालों की अपेक्षा अन्य ब्लड ग्रुप से ताल्लुक रखने वालों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत और ज्यादा ध्यान रखने की आवश्यकता है।
देखें वीडियो :-
https://youtu.be/YlXC6W7XjlU