WHATSAPP पर वायरल हुआ 12वीं के अकाउंट का पेपर, जांच के आदेश
नई दिल्ली: बोर्ड एग्जाम को लेकर सरकारों द्वारा समय-समय सतर्कता की गाइडलाइंस जारी की जाती रही हैं. लेकिन सरकार की सतर्कता में सेंध लगाने की खबरें आती रहती हैं. राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है जिसमे शिक्षा मंत्रालय का जिम्मा उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के पास है. राजधानी में जहाँ एक ओर एसएससी स्कैम के लिए लाखों छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं वहीं 12वीं के पेपर लीक होने की भी खबर से अफरा-तफरी मच गई है.
CBSE बोर्ड के 12वीं क्लास का पेपर लीक हो गया है. खबरों के मुताबिक अकाउंट का पेपर लीक हुआ है. सीबीएसई ने पेपर लीक मामले की जांच शुरू कर दी है अकाउंट के पेपर की परीक्षा आज ही होनी थी जिसके लीक की खबरों के बाद जाँच के आदेश दिए गए हैं.
गुरुवार सुबह से ही वाट्सऐप पर अकाउंट का पेपर सर्कुलेट हो रहा था। सीबीएसई आज होने वाली परीक्षा रदद् कर सकती है.आज सुबह करीब पौने दस बजे अकाउंट का पेपर निर्धारित सेंटरों पर भेजा गया था.
यह भी पढ़ें: सपा-बसपा ने दिखाया 2019 का ट्रेलर, डर के मारे मोदी ने चला ‘SPECIAL’ दांव
लीक की खबरों पर दिल्ली के डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘सीबीएसई के 12वीं क्लास के पेपर लीक होने की शिकायत मिली है.
शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों को मामले की जांच करने और इस बारे में शिकायत दर्ज करने को कहा गया है. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि सीबीएसई की लापरवाही का नुकसान मेहनतकश छात्रों को नहीं उठाना पड़े.’
हालांकि सीबीएसई की ओर से पेपर लीक को लेकर कोई जानकारी जारी नहीं की है. गौरतलब है कि बोर्ड परीक्षाएं पांच मार्च से शुरू हो गई थी और आज 12वीं बोर्ड के अकाउंट्स का पेपर था. इस बार परीक्षार्थी पेपर के शेड्यूल को लेकर भी खुश नहीं थे.