3 दिन बाद आएगा ‘ब्रीथ’ का ट्रेलर, झलक है काफी खतरनाक

ब्रीथ का ट्रेलरमुंबई। आर माधवन की डेब्‍यू वेबसीरीज ब्रीथ का ट्रेलर 3 दिन बाद लॉन्‍च होने वाला है। सोशल मीडिया पर माधवन ने ट्रेलर की रिलीज डेट की जानकारी एक वीडियो शेयर कर दी है। ट्रेलर से पहले की झलक बेहद खतरनाक है।

बता दें, 5 जनवरी को ब्रीथ का टीजर रिलीज किया गया था। जिस तरह ‘ब्रीथ’ के टीजर का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था उसी तरह लोग ट्रेलर देखने के लिए भी बेकरार हैं।

ब्रीथ के साथ माधवन अपने करियर के एक नए सफर की शुरुआत कर रहे हैं। फिल्‍मों के जरिए जादू चलाने वाले माधवन ने अब वेबसीरीज में आएंगे।

माधवन की वेबसीरीज ब्रीथ का टीजर दर्शकों की उम्‍मीदों पर खरा उतरा था। ब्रीथ की पहली झलक सच में सांसे रोक देने वाली थीं। 35 सेकेंड की छोटी सी झलक में आर माधवन की अलग छवि देखने को मिली थी।

टीजर के मुताबिक उनके बच्‍चे का भविष्‍य खतरे में हैं। अपने बच्‍चे की खातिर वह कुछ भी करने को तैयार हैं। इसके लिए वह मॉन्‍सटर (राक्षस) भी बन सकते हैं।

2017 में माधवन ने वेबसीरीज का लोगो इनोवेटिव तरीके से लॉन्‍च किया था। पिछला साल आर माधवन के लिए काफी अच्‍छा रहा। साल 2017 में रिलीज हुई माधवन की फिल्‍म ‘विक्रम वेधा’ को काफी आच्‍छा रिस्‍पॉन्‍स मिला था।

यह भी पढ़ें: विनर की नजर में चढ़ा ‘मास्‍टरमाइंड’, बिग बॉस बनेगा ये चेहरा!

साल के अंत में दिसंबर के महीने में आईएमबीडी के द्वारा टॉप 10 फिल्‍मों की एक लिस्‍ट जारी की गई थी। इस लिस्‍ट में ‘बाहुबली:द कनक्‍लूजन’ को पटखनी देते हुए ‘विक्रम वेधा’ पहले नंबर पर मौजूद थी।

माधवन के इसी क्रेज को उनकी वेबसीरीज कितना कायम रख पाएगी ये तो वक्‍त के साथ ही पता चलेगा। ब्रीथ उनकी पहली वेबसीरीज है। इससे पहले उन्‍होंने किसी वेबसीरीज में काम नहीं किया है। ये वेबसीरीज आप केवल अमेज़ॅन प्राइम वीडियो पर ही देख सकेंगे।

 

 

 

LIVE TV