विनर की नजर में चढ़ा ‘मास्‍टरमाइंड’, बिग बॉस बनेगा ये चेहरा!

मुंबई। बिग बॉस का ये सीजन भी अपने अंतिम पड़ाव पर आ गया है। कंटेस्‍टेंट को बचाने के लिए वोटिंग लाइन्स बंद हो गई हैं। फिनाले होने में कुछ ही घंटे बाकी रह गए हैं। फिनाले से पहले कई सोशल मीडिया यूजर से लेकर सेलिब्रिटी तक हर कोई होने वाले विनर पर चर्चा कर रहा है।

बीते कुछ दिनों से कुछ सेलिब्रिटीज भी अपने अपने पसंदीदा सदस्‍य के लिए वोट की मांग कर रहे थे। अब ‘बिग बॉस’ -10 के विनर मनवीर सिंह गुर्जर ने भी इसपर अपनी राय सामने रख दी है। उनका कहना है कि वह इस रियेलिटी शो के 11वें सीजन में विकास गुप्ता को विजेता के रूप में देखना चाहते हैं।

मनवीर फिल्म ‘आज की अयोध्या’ से बॉलीवुड में आगाज कर रहे हैं और फिल्म के लॉन्च के दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि वह, “बिग बॉस में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों को सलाम करना चाहते हैं।”

उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि यह एक आम आदमी और मशहूर हस्तियों के बीच मुकाबला है। बिग बॉस में जो भी गया वह बड़ी हस्ती है। यह सीमा रेखा उन लोगों ने खींची है, जो बाहर बैठे हैं। बंदगी (कालरा) और अर्शी (खान) अपने आप में हस्ती हैं, लेकिन यह अब उन पर निर्भर है कि भविष्य में वह खुद को कैसे आगे बढ़ाती हैं।”

यह भी पढ़ें: ‘जीरो’ में भी राहुल का साथ देगी अंजली, की शूटिंग

मनवीर ने कहा, “जहां तक ‘बिग बॉस’ के अंतिम चार प्रतिभागियों की बात है, मुझे विकास (गुप्ता) बेहद सकारात्मक लगते हैं। मैं विकास गुप्ता की जीत के पक्ष में हूं। मैं उन्हें ‘बिग बॉस’ जीतते देखना चाहता हूं। मेरा मानना है कि लोगों को उन प्रतिभागियों को समर्थन देना चाहिए, जिन्हें वे पसंद करते हैं।”

खेल से आकाश डडलानी के बाहर होने के बाद ‘बिग बॉस’ के घर में चार प्रतिभागी पुनीत शर्मा, हिना खान, शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता बचे हैं।

LIVE TV