
उत्तर भारत में रहने वाले लोगों को 4 और दिन इसी कड़ाके की ठंड के साथ गुजारने होंगे। सबी मैदानी क्षेत्रों में आगले चार दिन भयंकर शीत लहर चलने वाली है। यदि बात करें भारतीय मौसम विभाग की तो उसने चेतावनी देते हुए बताया कि जल्द ही मौसम अपना अलग मिजाज दिखाने वाला है। इसी के साथ मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया। इस दौरान मैदानी भागों में न्यूनतम तापमान के सामान्य से 2-5 डिग्री सेल्सियस तक नीचे जाने की संभावना है। न ही सिर्फ उत्तर भारत बल्कि मौसम विभाग की तरफ से दक्षिणी भारत के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है।
दक्षिण भारत को लेकर मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में तमिलनाडु और पुडुचेरी जैसे शहरों में बारिश होने वाली है। वहीं उत्तर भारत को लेकर आईएमडी के विशेषज्ञों ने दावे के साथ कहा कि अगले 4-5 दिन तापमान समान्य से कम रहेगा जिसके कारण ठंड भी बढ़ सकती है। यही वजह है कि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में कड़ाके की शीत लहर देखने को मिलेगी।
