अब सरकार के भरोसे नहीं लोग, आदमखोरो से लड़ने के लिए उठाए हथियार

रिपोर्ट- समी अहमद

सीतापुर। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से करीब 80 किलोमीटर दूर सीतापुर के खैराबाद ब्लाक के गुरपलिया गाँव में ग्रामीणों में आदमखोर कुत्तों की दहशत भरी हुई है। हो भी क्यों न, इसी गाँव के एक मासूम को आदमखोर कुत्तों ने मौत के घाट उतार दिया था। अब तक जिले में 12 बच्चो की मौत के बाद परिवारों की खुशिया ले ली थी। इतना ही नहीं आसपास के इलाके के बच्चों को भी शिकार बना चुके है ये आदमखोर कुत्ते। यही वजह है की गाँव वाले अब किसी भी तरह का कोई रिस्क नहीं लेना चाहते।

रक्षा के लिए हथियार उठाए ग्रामवासी

ग्रामीणों का कहना है कि खूंखार कुत्ते अब गाँव के करीब आने लगे है। यही वजह है की महिलायें हो या बच्चे सभी के साथ साये की तरह बंदूकें और लाठिया रहती है। ग्रामीणों में दहशत इतना है कि वह अपने परिवार वालों को कहीं भी अकेले नहीं जाने देना चाह रहे हैं। फिर वह शौच के ही लिए ही क्यों न जा रहे हो।

यह भी पढ़े: फिल्मी स्टाइल में होता है इस सीट का इलेक्शन, महिलाएं दिखाती हैं ‘जलवा’

यही वजह है की खूंखार आदमखोर कुत्तों से खुद को महिलाओ को और बच्चों को बचने के लिए बंदूकों का सहारा लेने पड़ रहा है। ग्रामीण महिलाएं और बच्चे जब खेतों पर शौच के लिए सुबह जाते हैं तो इनके साथ में ग्रामीण बंदूक व लाठी डंडे लेकर पहरा देते हैं।

यह भी पढ़े: कानून को धता बताकर महिला ने की 11 शादियां, मिली हार्ट फेल करने वाली सजा

खैराबाद इलाके के ग्रामीणों ने अब सुरक्षा का जिम्मा अपने कंधो पर उठा रखा है। जब इस मामले पर अपरजिलाधिकारी विनय पाठक से बात की गई तो उन्होंने बताया की जागरूकता के चलते अब ग्रामीण सुरक्षा के लिए सजग हो गए हैं। प्रशासन द्वारा कई टीमें बनाई गई हैं।

LIVE TV