कानून को धता बताकर महिला ने की 11 शादियां, मिली हार्ट फेल करने वाली सजा

नई दिल्ली: अफ्रीका के पूर्वी किनारे पर स्थित एक देश है सोमालिया. वैसे तो ये देश समुद्री डाकुओं के लिए फेमस है लेकिन यहां इन दिनों अलकायदा और उसके सहयोगी आतंकी संगठन अल-शबाब अपना कहर बरपा रहा है. शरिया के कानूनों को सख्ती से लागू कराने के लिए कुख्यात अल-शबाब ने यहां बेहद बर्बर और अमानवीय काम किया है.

सोमालिया

सोमालिया में आतंक

सोमालिया में एक महिला की पत्थरों से मार-मार कर सिर्फ इसलिए जान ले ली गई क्योंकि उसने 11 बार शादी की थी. अलकायदा का हिस्सा माना जाने वाला अल-शबाब की अदालत ने उस महिला को यह सजा सुनाई थी.

यह भी पढ़ें : कैराना उपचुनाव में भाजपा ने शुरू की किलेबंदी, ऐसे होगा विरोधियों का WIPE-OUT

दक्षिणी सेब्लेले में रहने वाली शुकरी अब्दुलाही वारसेम नाम की एक महिला पर 11 पति रखने का आरोप था. उसने अपने किसी पति को तलाक नहीं दिया था. इस वजह से उसे पकड़कर अल-शबाब की अदालत में पेश किया गया. केस चला और सजा ए मौत मुक़र्रर की गई. सजा ए मौत भी ऐसी जिसे सुनकर किसी को भी हार्ट अटैक आ जाए.

यह भी पढ़ें : फिल्मी स्टाइल में होता है इस सीट का इलेक्शन, महिलाएं दिखाती हैं ‘जलवा’

सजा के लिए उस महिला को गर्दन तक जमीन में गाड़ दिया गया. लोगों ने उसकी खोपड़ी पर तब तक पत्थर बरसाए जब तक उसकी मौत नहीं हो गई.

सोमालिया के बड़े हिस्से पर आतंकियों का कब्जा है. ये शहर पर औचक छापा मारकर शरिया के मुताबिक काम न करने वालों को सजा देते हैं.

क्या कहता है कानून?

अल-शबाब के गवर्नर मोहम्मद अबू ओसामा के अनुसार उस महिला के 9 पति थे. उन सभी को कोर्ट में बुलाया गया. वे सभी कह रहे थे कि वह उनकी पत्नी है. इस्लाम के मुताबिक किसी महिला का एक से ज्यादा पति रखना  अवैध है लेकिन पति ऐसा कर सकता है.

LIVE TV