वैक्‍सिंग के खतरनाक दर्द से ये टिप्‍स दिलाएंगे छुटकारा

वैक्‍सिंग का दर्दनई दिल्ली। खूबसूरत दिखने की चाहत में लड़कियां किसी भी दर्द से गुजरने को तैयार रहती हैं। आज के दौर में ज्‍यादातर महिलाएं अपनी बॉडी को मेनटेन करने और खूबसूरती को निखारने के लिए पार्लर जाना पसंद करती हैं। लड़कियों के लिए कुछ महीनों के अंतराल में वैक्‍सिंग करानना आम बात हो गई है। खूबसूरत दिखने की ललक में वे वैक्‍सिंग का दर्द भी झेलने के लिए तत्‍तपर रहती हैं। आज हम आपको ऐसी टिप्‍स बताएंगे जिन्‍हें अपनाने से आपको वैक्‍सिंग के खतरनाक दर्द को नहीं झेलना पड़ेगा।

  • आप जिस दिन वैक्सिंग कराने जा रही हों उस दिन आप सुबह ठंडे पानी से नहाएं। आपके ऐसा करने से स्किन के पोर्स खुल जाएंगे जिसकी वजह से वैक्सिंग कराते समय आपको ज्यादा दर्द नहीं होगा।
  • जिस दिन आप वैक्सिंग करवाने जा रही हों और आप चाहती हैं कि वैक्सिंग के टाइम पर आपको दर्द न हो तो आप उस दिन कॉफी न पिएं।
  • अगर आप वैक्सिंग करवाने जा रही हों तो उस दिन आप ढीले-ढाले ही कपड़े पहने। ऐसा करने से आपको दर्द कम होगा और रगड़ के कारण जलन भी कम होगी।

यह भी पढ़ें: कपिल देव की बायोपिक को मिली रिलीज डेट, विश्‍व कप की यादें होंगी ताजा

यह भी पढ़ें: करिश्मा के बोल्ड बयान से सन्न रह गए लोग, कहा ‘टॉपलेस होने में कोई दिक्कत नहीं’

  • वैक्सिंग कराने के बाद अगर आपको ज्यादा जलन या खुजली हो रही हो तो आप एलोवेरा जेल लगाएं। ऐसा करने से आपको तुरंत आराम मिलेगा।
  • एलोवेरा जेल से भी आराम न मिले तो आप बर्फ से मसाज भी कर सकती हैं। इससे दर्द और जलन दोनों से आराम मिलेगा।
LIVE TV