यू-ट्यूब पर छाया आतिफ असलम का नया गाना देखते-देखते
मुंबई.यू-ट्यूब पर फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ का नया गाना रिलीज किया गया जो की देखते देखते हिट हो गया. पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम की आवाज में ये गाना फैन्स को बहुत पसंद आ रहा है.
गाने के यू-ट्यूब पर रिलीज होते ही गाने ने धमाल मचा दिया इस गाने को दो दिन में यू-ट्यूब पर एक करोड़ 84 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
इस गाने को बॉलीवुड स्टार शाहिद और एक्टर्स श्रद्धा पर फिल्माया गया है. ये गाना फिल्म में उस वक्त फिल्माया गया है जब ये दोनों एक दूसरे से नाराज हैं. श्रद्धा ने इस गाने की लाइन से ही इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया है, ‘वो जो आँखों से एक पल ना ओझल हुए.. लापता हो गए देखते देखते…’
फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर की मजेदार जोड़ी देखने को मिलने वाली हैं.
दरअसल, नुसरत फतेह अली खान का बहुत मशहूर गाना हैं. अब इसको दोबारा आतिफ असलम ने गाया है. गाने के बोल लिखे हैं मनोज मुस्तिसर ने और म्यूजिक रोचक कोहली ने रीक्रिएट किया है.
हालही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था. इसमें ग्रामीण भारत में बिजली की चोरी की कहानी दिखाई गई है. ट्रेलर भी काफी पसंद किया जा रहा है और अब ये गाना भी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
ये भी पढ़ें:-नेहा कक्कड़ के विशाल ददलानी बने राखी भाई
फिल्म के डायरेक्टर नारायण सिंह है. शाहिद और श्रद्धा के अलावा इस फिल्म में दिव्येन्दु शर्मा और यामी गौतम भी हैं. यह फिल्म सितंबर में रिलीज होगी.