Watch Video: सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल गोवा के लिए हुए रवाना, जानिए क्या है दिलचस्प स्टोरी
शो ‘बिग बॉस 13’ में अपनी बॉन्डिंग के लिए फेमस कपल सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं| अब दोनों गोवा रवाना हो गए हैं. बताया जा रहा है कि दोनों वैलेंटाइन से जुड़े एक म्यूजिक वीडियो को शूट करने के लिए गोवा निकल गए हैं. दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया. जिसकी तसवीरें और वीडियोज तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं|
सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के बीच अफेयर की बात कही जाती है | हालांकि अभी तक दोनों ने इस बात की पुष्टि नहीं की है | दोनों बिग बॉस 13 में साथ नजर आए थे | दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों ने काफी पसंद की थी | दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर गोवा के लिए उड़ान भरते हुए देखा गया | दोनों एक म्यूजिक वीडियो शूट करने के लिए गोवा जा रहे हैं |
एक सवाल में जब उनसे पूछा गया कि क्या वह सिद्धार्थ शुक्ला को मिस करती है| इसपर उन्होंने कहा, ‘मैं उनसे फोन पर बात करती हूं और जब भी मैं उन्हें मिस करती हूं मैं उन्हें फोन कर लेती हूं| बिग बॉस में वह मेरे लिए सब कुछ था | बिग बॉस होने के बाद दोनों को कई म्यूजिक वीडियो में साथ देखा गया और गोवा में भी वह एक म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के लिए ही गए हैं | सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस 14 में बतौर सीनियर्स नजर आए थे और उन्होंने बातों-बातों में कहा था कि उनकी गर्लफ्रेंड उनके घर पर है | इस पर कई प्रशंसकों ने कयास लगाया कि वह शहनाज गिल की ओर इशारा कर रहे थे|
गौरतलब है कि इससे पहले दोनों कई वीडियो में साथ नजर आ चुके हैं और उनका हालिया म्यूजिक वीडियो टोनी कक्कर का गाया हुआ गाना ‘सोना सोना’ है, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था| शहनाज गिल हाल ही में बिग बॉस 14 में बतौर मेहमान नजर आई थी| उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि वह बिग बॉस इसलिए देख रही थी क्योंकि इसमें सिद्धार्थ था और जो बिग बॉस 13 के घर में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनका रिश्ता था आज भी वह कायम है और वह चाहती है कि वह सदा बना रहे|