सांसद की अधिकारियों को चेतावनी, धरातल पर नहीं दिखा काम तो होगी कार्रवाही

रिपोर्ट- दीपक कुकरेजा

उत्तराखंड। रुद्रपुर कलेक्ट्रेट में सांसद भगत सिंह कोश्यारी ने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक ली। जिसमे सांसद कोश्यारी ने विकास कार्यो की समीक्षा की और अधिकारियो कर्मचारियों को कार्य समय से पूरा करने के निर्देश दिया।

 

सांसद भगत सिंह कोश्यारी

इस दौरान सांसद भगत सिंह कोश्यारी ने एनएचआई के अधिकारियों को निर्माण कार्य धीमी गति से कार्य करने और पिछली बैठकों में दिये गये निर्देशों का पालन ना करने पर कड़ी फटकार भी लगाई। उन्होंने कहा एनएच निर्माण कार्य में तेजी लाने के साथ गुणवत्ता का भी ध्यान दिया जाये।

यह भी पढ़े: भाजपा सांसद का तंज, भोजन करने से नहीं रोजगार देने से होगा दलितों का सम्मान

सांसद ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी योजना का औचक निरीक्षण किया जा सकता है। कार्य धरातल पर न दिखाई देने पर योजना से सम्बन्धित लोगो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।

बैठक के दौरान कोश्यारी ने किच्छा विधायक द्वारा नजीबाबाद गांव में शौचालय निर्माण कार्य में धांधली करने वालों के खिलाफ अब तक कार्यवाही न होने की बात को गंभीरता से लिया।

यह भी पढ़े: ‘जब कांग्रेस जीतती है तो सिर्फ कुछ परिवार चमकते हैं’

उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को धांधली करने वालों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में नियमानुसार मुकदमा दर्ज कराने तथा शौचालयों का भौतिक निरीक्षण करने वाले सम्बन्धित अधिकारियों के खिलाफ भी कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश दिये।

LIVE TV