
देहरादून। सभी शहरों में बदलते मौसम को लेकर मौसम विभाग अलर्ट हो गया है। क्योंकि भारी बारिश के कारण हाल ही में जैसा मुंबई का हाल हुआ था, वैसा दुबारा ना हो। इसलिए भारी बारिश से बचने के लिए दून के मौसम विज्ञान केंद्र हर मुमकिन कोशिश में जुटा है। आशंका है कि उत्तराखंड में भीषण बारिश हो सकती है, इसलिए यहां मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 24 घंटे में सूबे की राजधानी दून के साथ-साथ पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, उधमसिंहनगर, पिथौरागढ़ और चंपावत में भीषण बारिश से बचने के लिए सावधान रहने की सूचना जारी की है।
दो प्रेमियों से तंग आकर छात्रा ने गटक लिया ज़हर
इन सभी जिलों की सुरक्षा को मद्दे नजर रखते हुए मौसम विज्ञान ने जोरदार बारिश का अलर्ट घोषित कर दिया है। हालांकि अन्य जिलों में भी कुछ स्थानों पर तेज बारिश होने की संभावना है। राज्य में जब तक मानसून रहेगा तब तक भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है।
मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि आने वाले 24 घंटों के भीतर राज्य के कई जिलों में जोरदार बारिश की संभावना नजर आ रही है। इनमें कुमाऊं और गढ़वाल दोनों क्षेत्र शामिल हैं। दोनों क्षेत्र भारी बारिश की चपेट में आ सकते हैं ऐसी आशंका जताई जा रही है।
देहरादून के साथ हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी, उधमसिंहनगर, पिथौरागढ़ और चंपावत जिलों में वहां के प्रशासन को अलर्ट रहने के लिए कहा है। पहले से अलर्ट करने से मुराद है कि प्राशासन अपने स्तर से सुरक्षा के इंतजाम कर ले।
रिसर्च: पैसे से नहीं खरीदी जा सकती ख़ुशी, चाहिए तो करें ये काम