बजीराव-मस्तानी की तस्वीर के इंतजार में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का हुआ ये हाल
मुंबई.बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी की तस्वीरों का हर किसी को बेसब्री इंतजार है. कपल की 14 नवंबर को इटली के लेक कोमो में कोंकणी रिवाज से शादी हुई.
हर कोई चाहता है कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की पहली तस्वीर सबसे पहले वही देखे. फैंस लगातार दीपिका की टीम से तस्वीरें शेयर करने के लिए बोल रहे हैं. लेकिन सिर्फ आपको ही नहीं बल्कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को भी इस कपल की वेडिंग तस्वीर का बेसब्री से इंतजार है. ये बात हम नहीं कह रहे बल्कि खुद स्मृति ईरानी के एक इंस्टाग्राम पोस्ट से जाहिर हो रहा है.
https://www.instagram.com/p/BqKsPELAi_3/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control
इस तस्वीर में एक नर-कंकाल बेंच पर बैठा हुआ है. कैप्शन देते हुए स्मृति ईरानी ने लिखा- ”जब आपने दीपवीर की शादी की तस्वीरों का लंबे समय तक इंतजार किया हो.”
shaadi special: एक दिन पहले बाजीराव ने किया मस्तानी से ऐसे प्यार का इजहार
इसके बाद इस पर बहुत ही दिलचस्प कमेंट देखने को मिले. कुछ यूजर्स तो ये देखकर खुश हो गए कि सिर्फ उन्हें ही नहीं बल्कि केंद्रीय मंत्री को भी तस्वीरों का इंतजार है.
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपने 6 साल के रिश्ते को आज खूबसूरत मोड़ देते हुए एक दूसरे के साथ सातों जनम निभाने वादा कर लिया. कोंकणी शादी के बाद 15 नवंबर को दीपिका-रणवीर सिंधी रीति रिवाजों के अनुसार शादी करेंगे.
‘पीहू’ के निर्माता का दावा, किसी स्टार के बिना हिट होगी फिल्म
इटली में डेस्टिनेशन वेडिंग के बाद दोनों भारत में शानदार रिसेप्शन पार्टी देंगे. 21 नवंबर को दीपिका के होमटाउन बेंगलुरु में रिसेप्शन पार्टी होगी. 28 नवंबर को मुंबई के होटल ग्रैंड हयात में दूसरी रिसेप्शन पार्टी होगी.