shaadi special: एक दिन पहले बाजीराव ने किया मस्तानी से ऐसे प्यार का इजहार

मुंबई.बॉलीवुड में हर तरफ बस दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी की चर्चा हैं. 6 साल के रिलेशनशिप के बाद आज इटली के लेक कोमो में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. रणवीर-दीपिका की डेस्टिनेशन वेडिंग ट्रेंडिंग टॉपिक बनी हुई है.

शादी से पहले 13 तारीख को बाजीराव और मस्तानी के साथ सगाई की. इस खास मौके को रणवीर सिंह ने अपने स्टाइल में और भी खास बना दिया. रणवीर सिंह घुटनों पर बैठकर दीपिका पादुकोण का हाथ मांगा और उन्हें अंगूठी पहनाई.

 

जब रणवीर ने दीपिका से अपने प्यार का इजहार किया तो उनकी बातें सुनकर दीपिका पादुकोण जरा इमोशनल हो गईं. रणवीर की बातें सुन जब दीपिका की आंखे नम हुईं तो रणवीर ने बड़े प्यार से उन्हें गले लगाया.

https://www.instagram.com/p/BowWtOahRSh/?utm_source=ig_embed

संगीत और मेंहदी सेरेमनी की धूम रही. संगीत पार्टी की कोई भी तस्वीर सामने नहीं आ पाई है. लेकिन पार्टी की शान रहीं सिंगर हर्षदीप कौर ने अपने इंस्टा पर अपनी फोटो शेयर की है.

बाल मजदूरी-तस्करी पर बनी कैलाश सत्यार्थी की डॉक्यूमेंट्री का ट्रेलर जारी

हर्षदीप ने अपनी तस्वीर शेयर कर बताया कि उनका दिन कैसा रहा. कैप्शन में उन्होंने लिखा- What a beautiful day 🌻. प्राइवेट वेडिंग की वजह से जहां दीपवीर के फैंस को शादी से जुड़ी कोई खबर नहीं मिल पा रही है, ऐसे में हर्षदीप का ये कैप्शन काफी कुछ कहता है.

दीपिका के मंगलसूत्र की बात करें तो कीमत 20 लाख रुपए. इसके साथ ही दीपिका ने रणवीर के लिए एक चेन भी खरीदी है. दीपिका के मंगलसूत्र सिंगल डायमंड से बना है. बताया जा रहा है कि दीपिका की पूरी ज्वैलरी जो वो अपनी शादी में पहनने वाली हैं उसकी कीमत एक करोड़ रुपए है.

https://www.instagram.com/p/BqEt5L5hGTa/?utm_source=ig_embed

सूत्रों के मुताबिक जहां शादी हो रही है उस लग्जरी प्रोपर्टी में एक कमरे का न्यूनतम किराया 400 यूरो (करीब 33,000 रुपये) है. प्रॉपर्टी में 75 कमरे हैं. इस हिसाब से देखें तो दीपिका रणवीर रोजाना प्रॉपर्टी के किराए के रूप में 24,75,000 रुपये खर्च कर रहे हैं. एक हफ्ते के लिए दोनों 1,73,25,000 रुपये किराए में खर्च करेंगे.

LIVE TV