वोल्वो ने लांच की ‘एक्ससी 60’, कीमत और फीचर्स हैरान करने वाले

वोल्वो एक्ससी 60नई दिल्ली। लक्जरी कार निर्माता वोल्वो ने भारतीय बाजार में अपनी नई प्रीमियम एसयूवी ‘एक्ससी 60’ लांच कर दिया है, जिसकी कीमत 55.90 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है। कंपनी का दावा है कि यह भारत की सबसे सुरक्षित कार है। कंपनी ने इस कार के साथ 6 एयरबैग दिए हैं।

गूगल ने लांच किया वेरिफाइड यूजर्स के रिजल्ट दिखाने वाला ‘पोस्ट्स’

कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि इस कार में 2.0 लीटर क्षमता का डी5 डीजल इंजन लगा है, जो 235 एचपी का पॉवर और 480 एनएम का टॉर्क प्रदान करती है। इसमें आठ गियर वाला ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है।

वोल्वो ने एक्ससी 60 एसयूवी के साथ बोवर्स एंड विलकिंस म्यूजिक सिस्टम दिया है, जिसमें 15 स्पीकर्स लगे हैं। इसके साथ टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो बिल्ट इन नेविगेशन से लैस है तथा यह एप्पल कार प्ले तथा गूगल्स एंड्रायड ऑटो दोनों का समर्थन करता है। कार की सीट को नाप्पा लेदर से बनाया गया है। यह एसयूवी चार रंगों – पिंक ग्रे, क्रिस्टल व्हाइट, ब्लैक मैक्स और हवाना ब्राउन में लांच किया गया है।

फेसबुक ने माना, हर एक फ्रेंड जरूरी नहीं होता है

वैज्ञानिकों ने हीरे को एक्स-रे के जरिए ग्रेफाइट में बदला

इस एसयूवी में पांच ड्राइव मोड- ईको, कंफर्ट, ऑफ-रोड, डायनेमिक और इंडिविजुअल दिय गए हैं। इसके सेफ्टी फीचर्स में राहगीरों, साइकिल चालकों का पता लगानेवाला डिटेक्शन सिस्टम और अन्य फीचर्स में हिल असिस्ट, स्टीयरिंग असिस्ट , फोर जोन क्लाइमेट कंट्रोल, फ्रंट सीट वेंटिलेशन और मसाज जैसे फीचर्स शामिल है।

LIVE TV