गूगल ने लांच किया वेरिफाइड यूजर्स के रिजल्ट दिखाने वाला ‘पोस्ट्स’

वेरिफाइड यूजर्सनई दिल्ली। यूजर्स को मशहूर हस्तियों और संगठनों के वेरिफाइड यूजर्स के खातों से सीधे अपडेट मुहैया कराने के लिए गूगल ने भारत में ‘पोस्ट्स’ फीचर को लांच करने की घोषणा की।

सैन्यो ने लांच किए लेटेस्ट फीचर्स से लैस दो धाकड़ 4के स्मार्ट टीवी

इस फीचर से जब यूजर्स किसी क्वैरी को सर्च करेंगे, जैसे ‘इंडिया सुपर लीग’ या ‘टाइगर जिंदा है’, तो वे सीधे वेरिफाइड सोर्स से सत्यापित अपडेट ‘कार्डस’ के संग्रह के रूप में देखेंगे जो सर्च परिणाम में दिखेगा।

गूगल ने कहा, “वेरिफाइड खातों के लिए यह टेक्स्ट, इमेजेज, वीडियोज और इवेंट्स प्रकाशित करने का तेज और सरल तरीका है, जो तुरंत डेस्कटॉप या मोबाइल से किए जाने वाले सर्च परिणामों में नजर आने लगेगा।”

सैन्यो ने लांच किए लेटेस्ट फीचर्स से लैस दो धाकड़ 4के स्मार्ट टीवी

वैज्ञानिकों ने हीरे को एक्स-रे के जरिए ग्रेफाइट में बदला

सर्च इंजन दिग्गज फिलहाल सर्च परिणामों में खोज से संबंधित विवरण, समाचार, लेख, ट्वीट्स और लिंक्स दिखाता है।

इसके अतिरिक्त, अब ‘पोस्ट्स’ फीचर्स के साथ यूजर्स को संबंधित व्यक्ति या संगठन द्वारा सीधे साझा किए गए तस्वीरें, वीडियोज, जीआईएफएस, इवेंट्स और पोल्स देखने को मिलेंगे।

LIVE TV