अब एटीसी टेलीकॉम संभालेगी आइडिया और वोडाफोन का टॉवर कारोबार

वोडाफोन इंडिया और आइडियामुंबई। वोडाफोन इंडिया और आइडिया सेलुलर ने अपने-अपने टॉवर कारोबार को एटीसी टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रकचर प्रा. लि. (पहले वियोम नाम था) को बेचने पर अलग-अलग सहमति जताई है। इस सौदे की कुल कीमत 7,850 करोड़ रुपये होगी। कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी। वोडाफोन इंडिया और आइडिया अपने कारोबार का विलय करने जा रही हैं। उससे पहले टॉवर कारोबार की बिक्री से वोडाफोन इंडिया को 3,850 करोड़ रुपये और आइडिया को 4,000 करोड़ रुपये की आय होगी।

अपोलो हॉस्पिटल्स के मुनाफे को लगी 23 फीसदी की चपत

वोडाफोन इंडिया और आइडिया के टॉवर कारोबार को मिलाकर देश भर में कुल 20,000 टॉवर हैं, जिसका संयुक्त किराया अनुपात 2017 के 30 जून तक 1.65 गुना था।

आइडिया अपनी पूरी हिस्सेदारी आइडिया सेलुलर इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसिस लि. और वोडाफोन इंडिया एटीसी टीआईपीएस को अपना व्यापारिक उपक्रम बेचेगी।

जीएसटी परिषद् की अहम् बैठक में लिए गए बड़े फैसलें, पेट्रोल-डीजल पर भी बड़े बदलाव की उम्मीद

बयान में कहा गया है, “वोडाफोन इंडिया और आइडिया एक ग्राहक के रूप में तथा एटीसी टीआईपीएल एक मोबाइल नेटवर्क अवसंरचना प्रदाता के रूप में दीर्घकालिक सबसे पसंदीदा भागीदार के रूप में एक-दूसरे के साथ कारोबार करने पर राजी हुई हैं। सभी पक्ष मिलकर देश भर में उच्च गति मोबाइल नेटवर्क के आगे विस्तार पर काम करेंगे।”

LIVE TV