Vivo ने भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन्स Vivo 23 5G और Vivo V23 Pro लॉन्च किए हैं। दोनों ही स्मार्टफोन्स 5G सपोर्ट के साथ उतारे गए हैं। दोनों की बिक्री अगले हफ्ते के बाद से शुरू होगी। Vivo V23 5G के बेस वेरिएंट में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज है। इसकी कीमत 29,990 रुपये रखी गई है। दूसरे वेरिएंट में 12GB रैम के साथ 256GB की स्टोरेज दी गई है। इसकी कीमत 34,990 रुपये रखी गई है।

वहीं, Vivo V23 Pro 5G के बेस वेरिएंट की कीमत 38,990 रुपये रखी गई है। इसमें 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज दी गई है। दूसरे वेरिएंट में 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज है और इसकी कीमत 43,990 रुपये है। ये स्मार्टफोन ब्लैक और गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध होंगे।
Vivo V23 5G में 6.44 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 920 चिपसेट दिया गया है। कैमरे की बात करें तो इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस दिया गया है। जबकि दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस है, जबकि 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट में डुअल कैमरा दिया गया है। एक 50 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस है।