विवेक अग्निहोत्री बनाएंगे हिंदू सभ्यता पर 3 फिल्में ,जाने क्या है बजट
मुंबई| फिल्मकार और ‘अर्बन नक्सल्स’ उपन्यास के लेखक विवेक अग्निहोत्री हिंदू सभ्यता के इतिहास पर तीन फिल्में (ट्राइलॉजी : एक ही कहानी से जु़ड़ी 3 पटकथाएं) बनाने जा रहे हैं। इसके लिए विवेक ने 250 करोड़ रुपये का बजट भी तैयार कर लिया है।
ये तीनों फिल्में अगले पांच साल के दौरान तैयार होंगी। फिल्मकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि इस परियोजना के लिए काफी शोध किया गया है। 10 सदस्यों की समिति में प्रतिष्ठित और पुरस्कार विजेता विद्वान, इतिहासकार, पुरातžवविद, ज्योतिष विशेषज्ञ और मानवविज्ञानी शामिल थे और इसका नेतृत्व विवेक कर रहे थे।
इन फिल्मों के लिए कलाकारों का चयन विवेक की अगली फिल्म ‘द ताशकंद फाइल्स’ रिलीज होने के बाद किया जाएगा।
नए चैट शो से कॉमेडियन भारती सिंह कर रही वापसी
विवेक ने कहा, “द ताशकंद फाइल्स’ अपने आप में ही एक अलग फिल्म है। तीन साल के गहन शोध के बाद हम इसके पोस्ट-प्रोडक्शन का काम शुरू कर चुके हैं और इसे 2019 की शुरुआत में रिलीज करने की सोच रहे हैं। जहां तक मेरी ट्राइलॉजी का सवाल है, मैं यह कहना चाहूंगा कि मैंने तो अभी इसकी नींव रखी है।”
फिल्मकार ने कहा कि इसमें वेदों, महाभारत, इंदु वैली और प्रकृति से संबंधित हिंदू सभ्यता से जुड़ी अन्य चीजों को भी दर्शाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस ट्राइलॉजी को हॉस्टन में स्थित र्कमड्या स्टूडियोज की ओर से वित्तीय सहायता मिलेगी और वह इसके निर्माण को भी देखेगा।
विवेक ने कहा कि यह काफी अहम परियोजना है और इसमें काफी धन भी लगना है। सबसे खास बात यह है कि वह इस परियोजना के साथ बड़े साझेदार को चाहते हैं, क्योंकि इससे आपको आत्मविश्वास मिलता है, ताकि आप लोगों को अपने कार्य पर यकीन दिला सकें।