नए चैट शो से कॉमेडियन भारती सिंह कर रही वापसी
मुंबई| कॉमेडियन भारती सिंह ने अपना नया चैट शो शुरू किया है। इसके साथ ही वे अपना टॉक शो करने वाले कपिल शर्मा, करण जौहर, नेहा धूपिया जैसी अन्य शख्शियतों की कतार में खड़ी हो गई हैं। भारती ने शो के बारे में हुए कहा, “यह शो तीन नवंबर से प्रसारित होगा। मुझे पूरा विश्वास है कि दर्शकों को यह शो पसंद आएगा। कई गेम्स और मजे के साथ वाला यह शो बहुत निजी है।”
उन्होंने कहा कि वह कपिल शर्मा को टीवी पर वापस देखना चाहती हैं।
https://www.instagram.com/p/BprLw6vhlrT/?utm_source=ig_embed
भारती ने कहा, “हर कोई कपिल की वापसी का इंतजार कर रहा है। आपको रुलाने वाले कई होते हैं, लेकिन आपको हंसाने वाले सिर्फ कुछ लोग होते हैं। इसलिए कुछ लोगों को वापसी करनी चाहिए।”
फिल्म “सड़क-2” के लिए आसमान में उड़ी पूजा भट्ट
‘भारती का शो-आना ही पड़ेगा’ डीटीएच पर तीन नवंबर से प्रसारित होगा।
उन्होंने कहा कि वह कपिल शर्मा को टीवी पर वापस देखना चाहती हैं. भारती ने कहा, “हर कोई कपिल की वापसी का इंतजार कर रहा है. आपको रुलाने वाले कई होते हैं, लेकिन आपको हंसाने वाले सिर्फ कुछ लोग होते हैं. इसलिए कुछ लोगों को वापसी करनी चाहिए.” बता दें कि कपिल शर्मा के कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में भी भारती कपिल के साथ नजर आ चुकी हैं. वहीं कॉमेडी सर्कस में भी कपिल और भारती साथ नजर आ चुके हैं.