बलिया में भड़की हिंसा, उपद्रवियों ने आग के हवाले की दुकानें
बलिया। उत्तरप्रदेश के विधानसभा चुनाव में हमेंशा से कानून व्यवस्था को सभी राजनीतिक दल अपने अपने घोषणा पत्र में शीर्ष पर रखते आये हैं। कुछ ऐसा ही भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में भी दर्शाया था। किन्तु प्रदेश में सरकार बनने के बाद से भाजपा कहीं न कहीं गैर सामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने में नाकाम रही है। राज्य में अपराध की घटना लगातार सामने आ रही है वहीं यूपी पुलिस दंगे रोक पाने में में भी नाकाम साबित हो रही है।
प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के नेता को पुलिस ने मारा थप्पड़
बता दें पिछले दिनों बाराबंकी और अमेठी के अलावा बलिया जिले के सिकंदरपुर में हुए बवाल के घाव भरे भी नहीं थे कि एक बार बलिया का रतसड़ फिर हिंसा की आग में जल उठा।
खबरों के मुताबिक किसी बात को लेकर गड़वार थाना क्षेत्र के रतसड़ कस्बे में दो समुदायों के बीच भयंकर बवाल हो गया। इसमें आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
वहीं हिंसा की सूचना मिलते ही जब तक घटना स्थल पर जिला प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे तब तक उपद्रवियों ने दो दुकानों को आग के हवाले कर दिया।
फ़िलहाल मौके पर मौजूद कई थानों की पुलिस मामले को शांत कराने में जुटी थी। पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है।
बता दें सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिया गाया है, स्थिति सामान्य बनी हुई है।
वहीं पुलिस रूट मार्च कर सुरक्षा-व्यवस्था परखने में जुटी है।
ख़बरों के मुताबिक एक दिन पहले बाइक और साइकल की टक्कर के बाद दो समुदायों के बीच मारपीट हुई थी। इसमें घायल व्यक्ति को जिला चिकित्सालय ले जाया गया था।
HP फ्यूल स्टेशन पर मिलेगी एयरटेल पेमेंट्स बैंक के बैंकिंग प्वाइंट्स की सुविधा
लेकिन अस्पताल में भर्ती करने से मना कर दिया गया था, जिससे नाराज परिजनों ने आज रतसड़ कस्बे में जाम लगा दिया। इसके बाद दो समुदायों के बीच कहा सुनी के साथ-साथ पत्थरबाजी शुरू हो गई। वहीं घायल व्यक्ति की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
बता दें बवाल की सूचना मिलते ही मौके पर डीएम और एसपी बलिया मौके पर पहुंचे थे।
देखें वीडियो:-