मुंबई के बांद्रा में हुआ विद्या बालन का कार एक्सीडेंट

विद्या बालन का एक्सीडेंटमुंबई। विद्या बालन का एक्सीडेंट हो गया है। विद्या एक मीटिंग के लिए जा रही थीं। इस दौरान मुंबई के बांद्रा इलाके में उनकी कार की टक्‍कर दूसरी गाड़ी से हो गई। खबरों के मुताबिक उनकी कार को किसी दूसरी गाड़ी ने पीछे से टक्‍कर मारी है।

विद्या अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तुम्‍हारी सुलू’ के सिलसिले में मीटिंग करने जा रही थीं। विद्या के करीबियों और उनके फैंस के लिए यह काफी दिल दहला देने वाली खबर है। हालांकि किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है।

यह भी पढ़ें: Video: U.S. Embassy पर चढ़ा बॉलीवुड का खुमार, सितारों की कर रहे नकल

इस एक्सीडेंट में उन्‍हें किसी भी प्रकार की कोई चोट नहीं लगी है। उन्‍हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। उनकी कार को काफी नुकसान चहुंचा है। विद्या पूरी तरह ठीक हैं।

यह भी पढ़ें: गोलमाल अगेन का नया गाना लॉन्‍च, फिर रीक्रिएट हुआ 90’s का जमाना

विद्या के प्रोफेशनल फ्रंट पर बात की जाए तो बता दें, ‘तुम्‍हारी सुलू’ का ट्रेलर कुछ समय पहले ही लॉन्‍च हुआ है। विद्या की इस अपकमिंग फिल्‍म के ट्रेलर को दर्शकों के बीच काफी अच्‍छा रिस्‍पॉन्‍स मिल रहा है।

अब तक ‘तुम्‍हारी सुलू’ के कुछ पोस्‍टर और ट्रेलर सामने आ चुके हैं। इस फिल्‍म में विद्या काफी अलग किरदार में हैं। सुरेश त्रिवेणी द्वारा डायरेक्‍ट फिल्‍म ‘तुम्‍हारी सुलू’ इसी साल 24 नवंबर को रिलीज होने वाली है।

LIVE TV