गोलमाल अगेन का नया गाना लॉन्च, फिर रीक्रिएट हुआ 90’s का जमाना
मुंबई। फिल्म गोलमाल अगेन का नया गाना ‘मैंने तुझको देखा’ लॉन्च हुआ है। यह गोलमाल अगेन का दूसरा गाना है। दूसरे गाने को नीरज श्रीधर और सुकृति कक्कड़ ने गाया है।
फिल्म का दूसरा गाना अजय देवगन के हिट गानों में से एक का रीक्रिएट वर्जन है। इस गाने में फिल्म इश्क के गाने ‘चैन चुराया मेरा’ के बोल का इस्तेमाल हुआ है। दूसरे गाने को 90 के दशक के गाने के रीक्रिएट वर्जन के तौर पर शेयर किया गया है।
फिल्म इश्क में इस गाने को अजय देवगन, कजोल, जूही चावला और आमिर खान पर फिल्माया गया था। गोलमाल अगेन में इस गाने में वैसे तो पूरी गोलमाल गैंग नजर आई है। हालांकि खासतौर पर इस गाने को परिणीति चोपड़ा और अजय देवगन पर फिल्माया गया है।
यह भी पढ़ें: Video: शक्ति कुमार बनने के लिए मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने किए ये जतन
इससे पहले फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज हो चुका है। गानों के अलावा फिल्म के कई पोस्टर और ट्रेलर आ चुके हैं। फिल्म के ट्रेलर और टाइटल ट्रैक को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। दोनों को ही दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। इसके गाने और ट्राइटल ट्रैक को काफी व्यूज मिल रहे हैं।
गोलमाल अगेन के टाइटल ट्रैक में पूरी स्टारकास्ट के मुकाबले तब्बू पर ज्यादा जोर नहीं दिया गया था। पूरे गाने में वह महज कुछ समय के लिए ही दिखी हैं। वहीं परिणीति चोपड़ा मेन फोकस में रही हैं। टाइटल ट्रैक में भी फिल्म के पिछले सभी पार्ट की तरह स्टार्स कार के साथ स्टंट करते दिखे हैं।
लॉन्च हुआ टाइटल ट्रैक फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ का पहला गाना था। गोलमाल अगेन के टाइटल ट्रैक को ब्रजेश शांदिल्या और आदिति सिंह शर्मा ने गाया। इसका म्यूजिक थमन एस ने दिया है और बोल कुमार ने लिखे हैं।
यह भी पढ़ें: गूंज उठी नवाब परिवार की लाडली के आशियाने में खुशियां
स्टंट्स के अलावा गोलमाल अगेन के पहले गाने में सिंघम कनेक्शन भी नजर आया था। पहले गाने में अजय देवगन फिल्म ‘सिंघम’ का सिग्नेचर स्टेप करते दिखे थे।
कुछ समय पहले ही फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ है। टीम ने ट्रेलर से पहले प्रमोशन के लिए फिल्म के कई पोस्टर लॉन्च कर डाले हैं। ट्रेलर लॉन्च के महज एक दिन पहले चार पोस्टर्स लॉन्च कर दिए गए थे।
रोहित शेट्टी द्वारा डायरेक्ट इस फिल्म में अजय देवगन, अरशद वारसी, श्रेयस तलपड़े, तुषार कपूर, परिणीति चोपड़ा, तब्बू, संजय मिश्रा, जॉनी लीवर लीड किरदार में हैं। यह फिल्म पर्दे पर दीवाली के अवसर पर 20 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है।
Never thought I’d be dancing with @ajaydevgn on his own hit song! Grew up watching this on TV ? #MaineTujhkoDekha https://t.co/k9ssw7ZVSr
— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) September 29, 2017