कैफे के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए युवाओं का वीडियो हुआ वायरल

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बेहद खूबसूरत वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवाओं को ग्रुरुग्राम में एक कैफे के बाहर इकठ्ठा होकर हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए देखा जा सकता है।

युवाओं के एक समूह को हनुमान चालीसा गाते हुए एक वीडियो में कैप्चर किया गया है। हनुमान चालीसा का भजन गाते इन युवाओं के इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है। इस वीडियो को न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्विटर पर शेयर किया है। न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक युवाओं का ये ग्रुप हर मंगलवार को ऐसे ही हनुमान चालीसा गाया करता है।

वायरल वीडियो में आप कई लड़के और लड़कियों को एक साथ ताली बजाते हुए, गुरुग्राम में एक कैफे के बाहर भक्ति भजन गाते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में स्थानीय लोगों को भी इन युवाओं के साथ भजन करते हुए देखा जा सकता है, जो धीरे-धीरे इनके साथ जुड़ते जाते हैं। वायरल वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “#WATCH हरियाणा: गुरुग्राम में एक कैफे के बाहर युवाओं का आध्यात्मिक जाम। इस कैफे के बाहर युवा हर मंगलवार को हनुमान चालीसा का जाप करते हैं” ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है और अब ये वीडियो अपने अनोखे कंटेंट की वजह से तेज़ी से वायरल भी हो चुका है।

LIVE TV