त्रिपुरा में विश्व हिंदू परिषद ने की तोड़फोड़ व आगजनी: त्रिपुरा पुलिस अधीक्षक

त्रिपुरा के पुलिस अधीक्षक (SP) भानुपाड़ा चक्रवर्ती ने बताया की बांग्लादेश में हुई हिन्दुओं के ख़िलाफ हिंसा के विरोध में मंगलवार (26 अक्टूबर) शाम को विश्व हिंदू परिषद (VHP) द्वारा निकाली गई रैली में चामटीला इलाके के एक धार्मिक स्थल में विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने तोड़फोड़ की और दो दुकानों में आग लगा दी। रोवा बाज़ार में अल्पसंख्यक समुदाय के तीन घरों और कुछ दुकानों में भी तोड़फोड़ की गई।

Vishva Hindu Parishad

पुलिस अधीक्षक (SP) ने कहा, “विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने हाल में बांग्लादेश में हुई हिंसा के विरोध में रैली निकाली। लोगों के एक समूह ने रैली के दौरान चमटिल्ला में पथराव किया और एक धार्मिक स्थल के दरवाज़े को क्षतिग्रस्त कर दिया। सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में किया।”

भाजपा प्रवक्ता नबेंदू भट्टाचार्या ने कहा कि ”मुझे घटना की जानकारी नहीं है, लेकिन अगर ऐसा कुछ हुआ है तो पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई शुरू की जानी चाहिए।”  विपक्षी माकपा ने एक बयान में कहा की ‘दुकान मालिकों को पर्याप्त मुआवजा प्रदान मिलना चाहिए।’

Tripura

इस घटना से त्रिपुरा में माहौल तनावपूर्ण हो जाने के बाद बुधवार (27 अक्टूबर) को धारा 144 लागाई गई है। स्थानीय लोगों ने ये दावा किया था कि मंगलवार (26 अक्टूबर) शाम को नॉर्थ त्रिपुरा के चामटीला इलाके में कुछ अज्ञात लोगों ने मस्जिद और दुकानों में तोड़फोड़ की और उन्हें नुकसान पहुंचाया. इस मामले पर आईजीपी (IGP) लॉ एंड ऑर्डर सौरभ त्रिपाठी ने बयान में कहा कि, ”कल की घटना को लेकर फ़ेक ख़बरें और अफ़वाह फैलाई जा रही है। मस्जिद में आग की कोई घटना नहीं हुई है। सोशल मीडिया पर फ़ेक ख़बर करने पर मामला दर्ज कर लिया गया है।”

Tweet of Tripura Police

बीएसएफ (BSF) के डीआईजी (DIG) राजीव दुआ ने कहा, ’26 अक्टूबर की घटना से कुछ इलाकों में तनाव की स्थिति है। ये इलाके सीमा के करीब हैं और बीएसएफ (BSF) स्थिति को काबू में करने के लिए पूरी तरह से सतर्क है। बीएसएफ (BSF) राज्य पुलिस की मदद कर रही है और इलाके में फ्लैग मार्च किया जा रहा है। मैं सभी से संयम दिखाने और अफ़वाहों में न पड़ने का आग्रह करता हूं।’ बीएसएफ (BSF), राज्य पुलिस और त्रिपुरा राज्य राइफल्स के जवान इलाके में तैनात हैं. गुरुवार (28 अक्टूबर) को उत्तर त्रिपुरा के सांसद रेबती त्रिपुरा ने पानीसागर के भाजपा विधायक बिनॉय भूषण दास के साथ क्षेत्र का दौरा किया। बीते दिन से इलाके में किसी ताज़ा हिंसा की ख़बर नहीं आयी है।

Tweet of Rahul Gandhi

इस मामले पर ट्वीट करते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा की, “त्रिपुरा में हमारे मुस्लिम भाइयों के साथ क्रूरता की जा रही है। हिंदुओं के नाम पर नफ़रत और हिंसा फैलाने वाले हिंदू नहीं बल्कि पाखंडी हैं।” और साथ ही राहुल गांधी ने पूछा कि सरकार कब तक अंधी-बहरी होने का नाटक करती रहेगी।

यह भी पढ़ें- North Korea में खाने की किल्लत, Kim Jong Un ने कहा कम खाना खाएं

LIVE TV