North Korea में खाने की किल्लत, Kim Jong Un ने कहा कम खाना खाएं

एक रिपोर्ट के मुताबिक नॉर्थ कोरिया (North Korea) में खाने की किल्लत हो गई है, जिस वजह से नॉर्थ कोरिया (North Korea) के हालात खराब हो गए हैं। रिपोर्ट की मानें तो नॉर्थ कोरिया (North Korea) में अब सिर्फ़ 2 महीने का खाना बचा है। इस समस्या की गंभीरता को देखते हुए किम जोंग उन (Kim Jong Un) ने लोगों से कहा है की देश को खाद्य संकट से निकालने के लिए आप सब साल 2025 तक कम खाना खाएं।

Kim Jong Un

खाने की किल्लत की वजह से नॉर्थ कोरिया (North Korea) में खाने-पीने की चीज़ों के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। बढ़े हुए खाने की कीमतें इस प्रकार हैं :-

मक्का- 204 रुपये प्रति किलो

केला- 3300 रुपये प्रति

किलो चायपत्ती- 5100 रुपये प्रति किलो

कॉफी- 7300 रुपये प्रति किलो

शैंपू- 14000 रुपये

नॉर्थ कोरिया (North Korea) ने कोरेना वायरस महामारी से बचने के लिए जनवरी 2020 में अपनी सीमाओं को पूरी तरह से सील कर दिया था, इस वजह से उत्तर कोरिया खाद्य मदद भी हासिल नहीं कर पा रहा है। चीन (China) से नॉर्थ कोरिया (North Korea) के लिए खाद्य सामग्री का निर्यात 80 फीसदी कम हुआ है। यूएन (UN) की खाद्य और कृषि संस्था की रिपोर्ट के मुताबिक नॉर्थ कोरिया में 2-3 महीनों की ज़रूरत की खाद्य सामग्री का संकट है और अगर इस अंतर को नहीं भरा जाता है तो अक्टूबर 2021 के अंत तक नॉर्थ कोरिया (North Korea) को भुखमरी का सामना करना पड़ सकता है।

कोविड पाबंदियों के अलावा ख़राब मौसम और बर्बाद हुई फसलें भी खाने की कमी की एक बड़ी वजह है। नॉर्थ कोरिया (North Korea) में 1981 के बाद से अप्रैल से सितंबर 2020 के बीच देश में सबसे ज्यादा बारिश हुई. रिपोर्ट के मुताबिक इस चक्रवात ने 40 हजार हेक्टेयर फसल और करीब 16,680 घर बर्बाद कर दिए थे।

यह भी पढ़ें- अनीता आनंद बनीं कनाडा की पहली हिंदू महिला रक्षा मंत्री

LIVE TV