Venom के सीक्वल पर पड़ा कोरोना का ग्रहण, अब करना होगा फैंस को अगले साल तक का इंतजार…

वैश्विक महामारी के चलते पूरी दुनिया में बंदी चल रही है. इस वजह से सभी सिनेमाघर अनिश्चितकाल के लिए बंद पड़े हैं. ऐसे में कई फिल्मों की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है. इससे मनोरंजन इंडस्ट्री पर बुरा असर तो पढ़ ही रहा है, साथ में दर्शकों को लंबा इंतजार भी करना पड़ेगा. अब टॉम हार्डी स्टारर फिल्म वेनम के फैंस के लिए बुरी खबर है. इसके सीक्वेल को लेकर भी अब बड़ी खबर सामने आ रही है.

वेनम

 

 

ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्लॉकबस्टर हॉलीवुड फिल्म वेनम का दूसरा पार्ट इस साल रिलीज होना था, लेकिन कोरोना वायरस के चलते अब इसे अगले साल यानि 2021 तक के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है। पहले यह दो अक्टूबर, 2020 को रिलीज होने वाली थी। अब इसकी नई रिलीज डेट 25 जून, 2021 कर दी गई है। ये जानकारी सोनी पिक्चर्स के ट्विटर हैंडल से साझा की गई है।

बच्चों का मनपसंद स्कूबी-डू पर आधारित ‘स्कूब’ दिखेगा इस प्लेटफॉर्म पर, ले सकते हैं कभी भी मज़ा…

 

मेकर्स की तरफ से एक और जानकारी भी दर्शकों के लिए दी गई है। वेनम के सीक्वल का नाम वेनम 2 न होकर ‘वेनम : लेट देयर बी कार्नेज’ होगा। फिल्म में टॉम का किरदार अपने एग्रेशन और जबरदस्त एक्शन के लिए चर्चित रहता है।

 

 

 

बताया जा रहा कि ‘वेनम : लेट देयर बी कार्नेज’ में टॉम हार्डी एक पत्रकार की भूमिका में होंगे जो एक एलियन के साथ जुड़ते हैं। वेनम प्रसिद्ध मार्वल कॉमिक किरदार पर आधारित है। 2018 में इसका पहला पार्ट आया था। वेनम के अंत में वुडी हैरेलसन दिखाए गए थे जो सीक्वल में प्रमुख विलेन होंगे। वेनम को मिली-जुली समीक्षा के बावजूद, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई थी।

गौरतलब है कि ‘वेनम’ से पहले कोरोना के आतंक के चलते रिलीज डेट बदलने वाली फिल्मों में ‘बैटमेन’ भी शुमार है। बीते दिनों आई जानकारी के अनुसार पहले जहां मैथ्यु रीव की ‘बैटमेन’ 25 जून 2021 को रिलीज होनी थी वहीं अब यह फिल्म 1 अक्टूबर 2021 को रिलीज होगी। वहीं किंग रिचर्ड की बायोपिक करीब एक साल आगे खिसका दी गई है। इस फिल्म में विल स्मिथ मुख्य किरदार में हैं। पहले यह फिल्म 25 नवंबर 2020 को रिलीज होनी थी। वहीं ‘ब्लैक विडो’ को 6 नवंबर 2020 को रिलीज करने की योजना है। इसके अलावा आने वाली दूसरी सुपरहीरोज फिल्मों की भी रिलीज डेट में बदलाव होने की संभावना है।

 

LIVE TV