बच्चों का मनपसंद स्कूबी-डू पर आधारित ‘स्कूब’ दिखेगा इस प्लेटफॉर्म पर, ले सकते हैं कभी भी मज़ा…

सिनेमाघरों के बंद हो जाने के कारण इस वक्त बॉलीवुड और हॉलीवुड की फिल्मों की रिलीज डेट आगे बढ़ गई है या तो फिर उनको डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उतारा जा रहा है. इसी कड़ी में अब एक एनिमेटेड फिल्म जुड़ने जा रही है. दुनिया का सबसे मशहूर कार्टून स्कूबी-डू पर आधारित वॉर्नर ब्रदर्स की एनिमेटेड फिल्म ‘स्कूब’ को अब सिनेमाघरों में रिलीज नहीं किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक ये फिल्म अब सीधे डिजिटल रेंटल सर्विस के जरिए देखी जा सकेगी.

 

scoob

 

वैराइटी पत्रिका के अनुसार, स्कूब अमेरिका और कनाडा में 15 मई से करीब 24.99 डॉलर में खरीदने के लिए उपलब्ध होगी। इसे 19.99 अमेरिकी डॉलर की कीमत पर किराए पर लिया जा सकेगा। पहले ये फिल्म 15 मई को रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना वायरस की वजह से सिनेमाघर अनिश्चितकालीन समय तक के लिए बंद हैं। इस वहज से मेकर्स ने इसे डिजिटल दिखाने का फैसला किया।

‘रामायण’ में लव का किरदार और ‘श्रीकृष्णा’ में कृष्ण ने बना दिया इस एक्टर को असल में भगवान…

वॉर्नर ब्रदर्स  के सीईओ ने कहा, ‘हम जानते हैं कि प्रशंसक ‘स्कूब’ देखने के लिए उत्सुक हैं और हमें खुशी है कि हम इसे डिजिटल रिलीज कर रहे हैं। अब आप परिवार के साथ घर बैठे खुशी से इस फिल्म का आनंद ले सकते हैं।’

 

फिल्म को डिजिटल रिलीज करने का निर्णय यूनिवर्सल की फिल्म ‘ट्रॉल्स वर्ल्ड टूर’ की सफलता के बाद आया, जिसे सिनेमाघरों में रिलीज नहीं किया गया था और ये डिजिटल तौर पर किराए पर उपलब्ध थी। इसे लोगों ने हाथों हाथ लिया।

 

 

Tony Cervon की फिल्म स्कूब में शैगी और स्कूबी की दोस्ती की कहानी प्रसिद्ध कार्टून श्रृंखला ‘स्कूबी-डू’ के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म के अन्य प्रमुख पात्रों में वेलमा, फ्रेड और डाफने सहित अन्य लोग हैं। फिल्म का निर्माण एटलस एंटरटेनमेंट, वॉर्नर ब्रदर्स एनिमेशन और 1492 पिक्चर्स के बैनर तले किया गया है। फिल्म के दो ट्रेलर 11 नवंबर 2019 और  दूसरा ट्रेलर 5 मार्च 2020 को लॉन्च किए गए थें। वहीं फिल्म पर आधारित नावेल 7 अप्रैल 2020 को रिलीज हुई थी। यह फिल्म पहले 21 सितंबर 2018 को रिलीज होने वाली थी।  गौरतलब है कि फिल्म को डिजिटल माध्यम से रिलीज करने का फैसला फिल्म ‘ट्रोल्स वर्ल्ड टूर’ को देखते हुए आया है। यह फिल्म भी पहले थियेटरों में लगने वाली थी लेकिन बाद में इस फिल्म को भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया और देखते ही देखते यह फिल्म सबसे बड़ी डिजिटल रेंटल फिल्मों में एक बन गई।

 

LIVE TV