वाजपेयी की हालत नाजुक बरकरार, कुछ ही देर में AIIMS के डॉक्टर जारी करेगें मेडिकल बुलेटिन

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत गुरुवार को भी नाजुक बनी हुई है और उन्हें एम्स में जीवन रक्षक प्रणाली (लाइफ सपोर्ट सिस्टम) पर रखा गया है। उनकी हालत में बुधवार शाम से कोई सुधार नहीं है। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री जेपी नड्डा ने बताया कि एम्‍स के डॉक्‍टर शाम चार बजे मेडिकल बुलेटिन जारी करेंगे।

ATAL

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की ओर से जारी बयान के मुताबिक, “वाजपेयी की हालत नाजुक बनी हुई है। उनकी हालत गंभीर है और उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने आज फिर एम्स पहुंचकर उनका हाल जाना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एम्स डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया और वाजपेयी के परिवार के साथ उनके स्वास्थ्य पर चर्चा की। अटल बिहारी वाजपेयी की सेहत पर एम्स दोबारा मेडिकल बुलेटिन जारी करेगा।

यह भी पढ़ेंःपूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान वाडेकर नहीं रहे, लम्बी बीमारी के बाद निधन

इस बीच अटल बिहारी वाजपेयी के घर पर एसपीजी की टीम पहुंच गई है, पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कई जगह पर बैरिकेडिंग भी कर दी गई है।

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी समेत बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं ने एम्स पहुंच उनका हाल जाना। इनके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी एम्स पहुंचे।

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का हालचाल जानने नई दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल जाएंगे।

LIVE TV