झांसी के SHO का ऑडियो वायरल, फर्जी हैं यूपी पुलिस के सारे एनकाउंटर!  

लखनऊ: सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे एक ऑडियो ने यूपी में हो रहे एनकाउंटरों की पोल खोल दी है. ये ऑडियो एक अपराधी और पुलिस अधिकारी के बीच का है. इस ऑडियो में पुलिस और गुंडों की मिलीभगत सामने आई है.

एनकाउंटरों की पोल

एनकाउंटरों की पोल खुल गई!

हाल ही में झांसी में पुलिस और लेखराज नाम के अपराधी के बीच मुठभेड़ हुई थी. लेखराज इस इलाके का ब्लॉक प्रमुख भी रह चुका है. इस मुठभेड़ में लेखराज अपने साथियों और बेटों के साथ बच कर भाग गया था. लेकिन अब झांसी के मऊरानीपुर थाना प्रभारी सुनीत कुमार और लेखराज के बीच बात-चीत का ऑडियो वायरल हुआ है. इससे अपराधियों और पुलिस के बीच साथ-गांठ का खुलासा हुआ है. इस ऑडियो ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पुलिस द्वारा किए जा रहे एनकाउंटर के तरीके पर सवाल खड़ा कर दिया है.

इस बातचीत में पुलिस अधिकारी हिस्ट्रीशीटर से कह रहा है कि सरेंडर कर दो नहीं तो एनकाउंटर में मार दिए जाओगे. वहीं हिस्ट्रीशीटर पुलिस अधिकारी से मदद करने के लिए कह रहा है.

लेखराज जैसे ही पुलिस अधिकारी से जान बचाने की गुहार लगाता है वैसे ही पुलिस अधिकारी उसे BJP के जिलाध्यक्ष संजय दुबे और बबीना के BJP विधायक राजीव सिंह परीक्षा को मैनेज करने की सलाह देता है.

यह भी पढ़ें : उन्नाव गैंगरेप: पीड़िता को BJP विधायक के घर लाने वाली महिला गिरफ्तार

लेखराज ने कहा कि बसपा और सपा सेट हैं जान बचाने के लिए अब क्या करना होगा ? इस पर पुलिस अधिकारी ने कहा कि अब वो ज़माना नहीं रहा. तुम्हारे पीछे पूरी STF की टीम लगी हुई है. अगला नंबर आपका ही है.

अधिकारी ने कहा कि बदमाश की लोकेशन ट्रेस करने के बाद अगर उसके साथ 20-50 आदमी नहीं हुए तो वह मार दिया जाएगा.

हिस्ट्रीशीटर पूछता है कि क्या सब मार दिए जाएंगे? इस पर थाना प्रभारी सुनीत कुमार कहते हैं कि समझदार आदमी वह होता है जो समय के हिसाब से खुद को ढाल ले.

इस बातचीत से साफ़ है कि यूपी पुलिस बदमाशों को उनके मूल अधिकारों के मुताबिक ट्रायल का मौका दिए बगैर ही सीधे मौत के घाट उतार दे रही है. इसे लेकर कई मानवाधिकार संगठनों ने भी आवाज बुलंद की है.

हिस्ट्रीशटर अपने बेटों, नाती-पोतों का हवाला देते हुए जब मदद करने की बात कहता है तो पुलिस अधिकारी कहता है कि बीते दिनों जब पुलिस जब तुम्हारा एनकाउंटर करने गई थी. तब तुम इसलिए बच गए थे क्योंकि पुलिस जानबूझकर हथियार लेकर नहीं गई थी.

यह भी पढ़ें : उन्नाव गैंगरेप : लखनऊ लाई गई पीड़िता, लोहिया अस्पताल में हुआ मेडिकल चेकअप

पुलिस अधिकारी हिस्ट्रीशीटर से कहता है कि उसके ऊपर 60 से अधिक मुकदमे हैं और वह एनकाउंटर के लिए सबसे फिट केस है और यूपी पुलिस के हत्थे चढ़े तो दो मिनट में सबको मार दिया जाएगा.

आखिर में पुलिस अधिकारी एक सलाह भी देता है कि राज्य में भाजपा की सरकार है और एनकाउंटर से बचने के लिए बदमाशों को पार्टी के लोगों को खुश करना होगा.

इस ऑडियो के सोशल मीडिया में आते ही कोहराम मच गया. लोग इसे सुन रहे हैं और तेजी से शेयर कर रहे हैं.

अब सवाल ये उठता है कि क्या योगी की पुलिस एनकाउंटर को भी मैनेज कर रही है? क्या एनकाउंटर में भी पुलिस अपनी मनमर्जी चला रही है?

चूंकि अभी तक इस ऑडियो की सत्यता नहीं पता चली है इस वजह से हम इसे आपको नहीं सुनवा रहे हैं. ये खबर सोशल मीडिया के हवाले से लिखी गई है. हम इतना जरूर कह सकते हैं कि कुछ न कुछ तो गड़बड़ है क्योंकि जहां चिंगारी होती है आग वहीं भड़कती है.

LIVE TV