UP के होमगार्ड विभाग में निकलेगी वैकेंसी, इतनी मिलेगी सैलेरी

उत्तर प्रदेश (UP) के होमगार्ड विभाग में नौकरी पाना चाहते है, तो आप समय-समय पर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट देखना ना भूले। दरअसल यूपी के होमगार्ड विभाग में जॉब का सपना देखने वाले युवाओं को आने वाले दिनों में बड़ी खबर देखने और सुनने को मिल सकती है। यूपी में जल्द ही 30,000 नए होमगार्ड जवानों की भर्ती की जा सकती है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस भर्ती का नोटिफिकेशन इसी माह जारी किया जा सकता है। यूपी में होमगार्ड जवानों के हजारों पद खाली पड़े हुए हैं। हालांकि होमगार्ड के पदों पर भर्ती के लिए विभाग की ओर से इस भर्ती का अभी कोई नोटिफिकेशन नहीं जारी हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूपी सरकार जल्द से जल्द इन पदों पर भर्ती करना चाहती है।

वहीं दूसरी ओर होमगार्ड जवान की नौकरी स्थायी नहीं होती है,  इस वजह से इनकी सैलरी ड्यूटी के दिनों के आधार पर तय की जाती है। इसके साथ होमगार्ड जवानों को उतने ही दिन की सैलरी मिलती है,  जितने दिन वो काम करते हैं। राज्य में एक होमगार्ड जवान को इस वक्त 500 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से सैलरी मिलती है। इससे पहले 375 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से सैलरी मिलती थी, लेकिन इसे 125 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये कर दिए गए हैं।

आपको बता दें कि यूपी के होमगार्ड विभाग में इस वक्त 1 लाख 18 हजार 348 पद स्वीकृत हैं, लेकिन, वर्तमान समय में 87 हजार 184 होमगार्ड काम करने वाले हैं। इसी के साथ हर साल 3 से 4 हजार जवान रिटायर भी हो रहे हैं। ऐसे में इस बात का अनुमान लगाया जा रहा कि यूपी के होमगार्ड विभाग में लगभग 30,000 पदों पर वैकेंसी निकाली जा सकती हैं।

LIVE TV