दलित प्रेम दिखाने के लिए आज अपनी विधानसभा में पधारेंगे सीएम

रिपोर्ट- राजकुमार अग्रवाल

डोईवाला। आज डोईवाला के धर्मूचक गांव में दलित सुरजपाल के घर सुबह से ही अधिकारियों के साथ पुलिस और एलआईयू के अधिकारियों का तांता लगा हुआ है यह देखकर जहां सूरज के बच्चे हैरान है तो वही मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का सुरजपाल के घर खाना खाने का कार्यक्रम है जिससे सुरज और उनके परिजन खुश तो है लेकिन इस बात को लेकर भी सशय है कि क्या आज के बाद गरीब मजदूर सुरजपाल के अच्छे दिन आने वाले है।

त्रिवेंद्र सिंह रावत

देश के पीएम नरेन्द्र मोदी के दिशा- निर्देश या फिर मिशन 2019 कारण चाहे कुछ भी हो लेकिन जिस तरह से भारतीय राजनीति में दलित प्रेम कुछ समय से कुछ ज्यादा ही उभरा है उससे सवाल यह उठ रहा है कि क्या वाकई गरीब दलित मजदूरों के अच्छे दिन आएंगे या सिर्फ राजनीति को चमकाने के लिएं ही दलिताों के नाम पर राजनीति हो रही हैं।

यह भी पढ़े: आगरा में तूफ़ान पीड़ितों से मिले CM योगी, जख्मों पर लगाया फटकार का ‘मरहम’

डोईवाला मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की विधानसभा है इस लिहाज से इस क्षेत्र के गांव में सीएम का दलित प्रेम और उसके घर दो घंटे का समय बिताना दलित मजदूर सुरजपाल की समस्याआों का अंत आज होगा इसको लेकर सुरज क्या कह रहा है आप भी सुनिये। और हा जब हमने उससे पूछा कि आज सीएम को क्या विशेष खाना वह खिलाने वाले है तो उसने सहज सरल शब्दों में कहा कि गरीब आदमी हूं साबह दाल चावल और रोटी ही मेरे बसकि बात हैं।

 

सीएम के गांव में आने की खबर से जहां गांव के लोग खुश है और तैयारियों में लगे है तो वही कई गांव के गरीबों को आशा है कि आज उनके दुखों का कुछ अंत जरूर होगा क्योकि सीएम गांव में ही लोगों की समस्या से रूबरू होगे साथ ही केन्द्र और राज्य की विभिन्न लाभकारियों योजनाओं की भी चर्चा करने वाले हैं। गांव के गरीब जिनके बाद रहने के लिएं अच्छा घर भी नही है वह लोग चाहते है कि सीएम उनकी समस्या पर जरूर ध्यान दे।

यह भी पढ़े: विवादित बयान से पलटी योगी की मंत्री, अब बताया कूलर ले जाने का सच

आज सीएम के डोईवाला दौरे केा लेकर प्रषासन जहां अपनी तैयारियों केा अंतिम रूप देकर व्यवस्थाओं केा चाक- चौबंद करने में लगा हुआ है तो वही गांव के गरीब मजदूर और सरकारी योजनाओं से वंचित दलितों के घर जब सीएम आएंगे तो यहां के घरों और उसमें रहने वाले गरीबों की हालत से रूबरू होगे तो जरूर कुछ सीएम इन लोगाों के लिए करेंगे ऐसा गांव के लोगों केा विश्वास हैं।

अब देखने वाली बात होगी कि दलित के घर भोजन करने के बाद सीएम रिर्टन में क्या गिफ्ट, मजदूर सुरजपाल को देते हैं। क्योकि सुरजपाल की आर्थिक स्थिति बहुत ज्यादा दयनीय है  आज तक  कोई भी केन्द्रीय या राज्य की लाभकारी योजना इस दलित के घर तक नही पहुंची।

LIVE TV