विवादित बयान से पलटी योगी की मंत्री, अब बताया कूलर ले जाने का सच

रिपोर्ट- सईद रेहान कादरी

बहराइच। बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल अपने विवादित बयान से पलट गई हैं। उन्होंने अपने बयान से साफ इन्कार कर दिया कि उन्होंने इस तरह का कोई बयान नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है।

अनुपमा जायसवाल

आपको बता दें की बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल में कल कहा था की दलितो के घर मच्छर काटते हैं फिर भी हमारे नेता दलितों के घर जाते हैं उनका खाना खाते हैं और उनकी समस्याओं का समाधान करते हैं। आज वह अपने बयान से पलट गई है उन्होंने कहा कि उन्होंने ऐसा कुछ कहा ही नहीं है। अगर कहीं से उनका इस तरह का बयान आ रहा है तो शायद उनके बयान को गलत ढंग से पेश किया जा रहा है ।

यह भी पढ़े: आगरा में तूफ़ान पीड़ितों से मिले CM योगी, जख्मों पर लगाया फटकार का ‘मरहम’

उन्होंने कहा कि बयान से पहले उनसे सवाल किया गया था लोग एसी कूलर लगा कर मच्छरों से बचाव करके दलितों के घर भोजन करने जाते हैं। उसके जवाब में हमने कहा था ऐसा नहीं है हम लोग जा रहे हैं मच्छर तो हर जगह होता है अगर मच्छर काट भी रहा है तो कोई बात नहीं। उन्होंने कहा कि हम लोग गांव के बीच में जाकर लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं उनकी समस्याओं का समाधान कर रहे हैं  उनको योजनाओं का लाभ दिला रहे हैं। इससे हमें बड़ी प्रसन्नता की अनुभूति हो रही है हम पावन पुनीत कार्य कर रहे हैं।

मंत्री ने कहा कि माननीय नरेंद्र मोदी जी और माननीय योगी जी की अगुवाई में सारी योजनाएं गांव गरीब झुग्गी झोपड़ी के लोगों के लिए बनाई गयी हैं दलितों पिछड़ों वंचितों के लिए बनी है। उन्होंने कहा कि उन्होंने यह बातें कही थी लेकिन उसका किस तरह से इंटरप्रिटेशन लिया मैं नहीं कह सकती।

यह भी पढ़े: PM मोदी पर फूटा मायावती का गुस्सा, कहा- SC-ST एक्ट पर ढुलमुल रवैया अपना रही सरकार

उन्होंने पुनः स्पष्ट किया कि यह बात वह कभी कह ही नहीं सकती। वह ग्राम चौपाल और रात्रि प्रवास कार्यक्रम में शिरकत करने अपने गृह जनपद बहराइच के इटौझा गांव आई थी। उन्होने यह बात दलित के घर भोजन करने के बाद कही। हालाकि उन्होंने न नये बर्तन में खाना खाया और ही नये गिलास में पानी पिया। उन्होने घर के लोगो के हाथो से बना और घर की महिलाओं द्वारा परोसा खाना पत्तल में खाया। यही नही उन्होंने उन झूठे पत्त्तलो को अपने हाथो से उठ कर किनारे डाला।

LIVE TV