Uttarakhand: लॉकडाउन उल्लंघन पर पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ पर मुकदमे से नाराज कांग्रेस, दिया धरना

उत्तराखंड।  हाल ही में उत्तराखंड में यूपी के एक विधायक पर लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने का आरोप लगा था और इसपर जांच चल रही थी. अब इसी तरह का केस सामने आ रहा है जिसमें पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ और साथ में कुछ दूसरे नेताओं  ने लॉकडाउन का उल्लंघन किया. इस बात पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ जिससे कांग्रेस कुछ खासी नाराज है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह और पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी को पत्र लिखकर मुकदमा खारिज करने की मांग की है.

 

 

पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज करने के खिलाफ आज देहरादून में उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने धरना दिया जा रहा है। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह वह अन्य कार्यकर्ता धरने में शामिल हुए। वहीं तिलक राज बेहड़ ने भी रुद्रपुर पुलिस कार्यालय के बाहर धरना दिया।

Uttarakhand: द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर की डोली चली अपने धाम, कपाट खुलेंगे इस समय

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि भाजपा नेताओं के इशारे पर कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। प्रीतम ने इसी के साथ रुद्रपुर के कथित राशन किट घोटाले का मसला भी उठाया और कहा कि इस घोटाले को सामने लाने वाले कांग्रेस के किच्छा नगर अध्यक्ष अरुण तनेजा के खिलाफ ही मामला दर्ज कर दिया गया।

 

प्रीतम ने कहा कि एक ओर राज्य के मंत्री और दूसरे राज्य के विधायक तक बदरीनाथ घूमने जा रहे हैं और दूसरी ओर कांग्रेस नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है। इसी तरह इंदिरा हृदयेश ने भी बेहड़ का समर्थन किया। कहा कि शराब की दुकानों में हो रही बिक्री के दौरान शारीरिक दूरी का पालन सरकार करवा नहीं पा रही है और नेताओं के खिलाफ मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं।

 

 

इंदिरा के मुताबिक उन्होंने डीजी पुलिस से भी इस मामले में बात की है। कांग्रेस पदाधिकारियों ने इस मामले में आंदोलन की चेतावनी भी दी है।

 

 

बेहड़ के समर्थन में हरीश रावत

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़ के समर्थन में उतर आए हैं। रावत ने ट्वीट कर कहा कि जिस समय तिलक राज बेहड़ धरना देंगे, ठीक उसी समय वे भी अपने दिल्ली आवास में धरना देंगे।

 

LIVE TV