Uttarakhand: महाराष्ट्र से ऋषिकेश लौटा युवक कोरोना पॉजिटिव, राज्य में 92 हुए मामले

उत्तराखंड। देश में इस वक्त कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना से इस वक्त देश में 91, देश में 91, 000 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. इसी बीच हर राज्य में मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. बात करें उत्तराखंड की तो अब एक और मामला सामने आया है. हाल ही में महाराष्ट्र से ऋषिकेश लौटा युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है.

अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने मरीज में कोरोना की पुष्टि की है। इसके साथ ही अब प्रदेश में मरीजों की संख्या 92 हो गई है। वहीं, कोटद्वार के रिखणीखाल विकासखंड के एक गांव में दिल्ली से आई एक महिला की क्वारंटीन के दौरान मौत हो गई.

महाराष्ट्र सरकार ने 31 मई तक बढ़ाया लॉकडाउन…

युवक की जांच ऋषिकेश एम्स में की गई थी। एम्स प्रशासन के अनुसार, युवक पिछले पांच से छह साल से महाराष्ट्र में एक होटल में करता था। होटल के कई लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद वह हाल ही में ऋषिकेश वापस लौट आया था। वह तभी से अपने घर में क्वारंटीन था।

शनिवार को वह एम्स में स्क्रीनिंग के लिए आया था। उस दौरान उसमें कुछ लक्षण पाए जाने पर युवक का सैंपल लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है। युवक को कोरोना वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है।

जिलेवार कोरोना संक्रमण की स्थिति

जनपद          संक्रमित     ठीक हुए मरीज
देहरादून          45           28
हरिद्वार            07             07
नैनीताल          14            10
ऊधमसिंह नगर   18           05
उत्तरकाशी           01          –
अल्मोड़ा              02          01
पौड़ी                  02           01

हरिद्ववार में सभी सात मरीज हुए ठीक

उत्तराखंड में रेड जोन में शामिल हरिद्वार जिले में कोरोना संक्रमित सभी मरीज ठीक हो गए हैं। मेला अस्पताल से सातवें मरीज को भी ठीक होने के बाद घर भेज दिया गया है। वर्तमान में अब जिले में कोई भी एक्टिव केस नहीं है।

 

सीएमओ डॉ. सरोज नैथानी ने बताया कि मेला अस्पताल में भर्ती लक्सर क्षेत्र के व्यक्ति की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आने पर उसे घर भेज दिया गया है। बता दें कि लक्सर के बहादरपुर खादर निवासी एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर उसे 14 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

 

रविवार को उसे कोरोना ठीक होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। मेला अस्पताल से भर्ती सभी सातों मरीजों के स्वस्थ्य होने पर सीएमओ समेत अस्पताल प्रशासन ने भी खुशी जताई।

एक हजार सैंपल प्रतिदिन होने पर शुरू होगी पूल सैंपलिंग

बाहरी राज्यों से उत्तराखंड लौट रहे प्रवासियों में कोरोना संक्रमण मिलने से स्वास्थ्य विभाग ने सैंपलिंग बढ़ा दी है। शनिवार को पहली बार एक दिन में जांच के लिए 549 सैंपल भेजे गए हैं। वहीं प्रतिदिन सैंपलों की संख्या एक हजार पहुंचने के बाद पूल सैंपलिंग की जाएगी। अभी तक प्रदेश के चारों सरकारी लैब में व्यक्तिगत सैंपल की जांच की जा रही है।

भाजपा के इस बड़े नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हुई हत्या…

प्रदेश में कोरोना संक्रमण का पहला मामला 15 मार्च को मिला था। शुरूआत में प्रदेश में लैब की सुविधा न होने के कारण एक सप्ताह में पूरे प्रदेश से मात्र 110 सैंपल की जांच हुई थी। वर्तमान में प्रदेश में एम्स ऋषिकेश के अलावा तीन मेडिकल कॉलेज दूनए हल्द्वानी और श्रीनगर में कोरोना सैंपल जांच की सुविधा है।

 

लॉकडाउन में रियायत मिलने के बाद बाहरी राज्यों से हजारों की संख्या में प्रवासियों के लौटने से संक्रमण के मामले भी बढ़ गए हैं।  कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सैंपलिंग बढ़ाई गई है। पूरे प्रदेश से प्रतिदिन एक हजार सैंपल होने पर लैब स्वयं ही पूलिंग सैंपल टेस्टिंग करेंगे।

 

अभी तक चारों लैब की क्षमता 500 सैंपल प्रतिदिन जांचने की है। वर्तमान में व्यक्तिगत सैंपल की जांच की जा रही है।

-युगल किशोर पंत अपर सचिव स्वास्थ्य

 

LIVE TV