
(कोमल)
उत्तर प्रदेश में हाल ही में हुए चुनाव से पहले प्रचार के दौरान योगी सरकार के पार्ट वन मैं चलाए गए बुलडोजर का काफी जिक्र हुआ रैलियों से लेकर गलियां तक पर लोगो की ज़ुबा पर बुलडोजर छाया रहा यही नहीं मंचों से भी जहां मुख्यमंत्री योगी के ही नहीं भाजपा आलाकमान के शब्दों में भी बुलडोजर का इस्तेमाल हुआ तो वही विरोधी पार्टियों ने भी जमकर बुलडोजर के नाम पर सियासी तीर छोड़े यहाँ तक कि सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री का नाम ही बुलडोजर बाबा ,रख कर संबोधन किया,अब योगी आदित्यनाथ की पार्ट 2 की सरकार शुरू हो चुकी है लोगों में फिर से बुलडोजर का डर सताने लगा है। लेकिन इन सबके बीच जनपद रामपुर में एक अजीबोगरीब वाकिया उस समय सामने आया जब एक गृहस्वामी ने तालाब पर बने अपने ही मकान को मकान तुड़वाए जाने की गुहार एसडीएम से लगा डाली ।

दरअसल पूरा मामला रामपुर जिले के मित्रपुर अरेला का बताया जा रहा है। गांव के एहसान ने एसडीएम को दी गई अर्जी में कहा है कि उसका मकान पुश्तैनी है। उसके दादा-परदादा ने इसका निर्माण कराया था। पिछले दिनों जब जमीन के कागजातों की जांच की तो पाया कि यह तालाब की जमीन है। इस कारण उसने एसडीएम को अर्जी देकर मकान गिराने का अनुरोध कर दिया। एहसान की इस अर्जी की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने उसका विरोध शुरू कर दिया है। आस-पड़ोस में रहने वाले लोगों का कहना है कि अगर एहसान का मकान टूटता है तो उनके घर भी कार्रवाई के दायरे में आ जाएंगे। सबसे मजेदार तो यह है कि प्रधान का भी घर तालाब के दायरे में आने का दावा किया जा रहा है। ऐसे में एहसान को अब अपनी जान की फिक्र भी सताने लगी है।