Weather Alert: ठंड की विदाई देख कर न रख दें गर्म कपड़े, इस दिन नीचे गिर सकता है पारा

मौसम विभाग के मुताबिक, फिलहाल राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मौसम साफ रहने की संभावना है। हालांकि, यूपी में 12 फरवरी के बाद तापमान में तीन से चार डिग्री पारा नीचे गिरने की उम्मीद जताई गई है।

उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में अब तापमान बढ़ने की वजह से ठंड में कमी आई है। उत्तर प्रदेश के लोगों को भी ठंड से अब राहत मिली है। तापमान में बढ़ोतरी होने की वजह से ठंड कम पड़ रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, फिलहाल राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मौसम साफ रहने की संभावना है। हालांकि, यूपी में 12 फरवरी के बाद तापमान में तीन से चार डिग्री पारा नीचे गिरने की उम्मीद जताई गई है। सर्द हवाओं के साथ दोबारा ठंड लौटने की उम्मीद है।

मंगलवार को उत्तर भारत में मिनिमम टेंपरेचर 10 और मैक्सिमम 27 रहने का अनुमान है। यानी बीते दिन से तापमान कम रहने की उम्मीद है। आज विंड स्पीड 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तरी-पश्चिमी रहने की संभावना है। फिलहाल आसमान साफ रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली एनसीआर रीजन की बात करें तो अभी यहां बारिश के कोई आसार नहीं हैं। हालांकि, पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ आइसोलेटेड हिस्सों में घना कोहरा रहेगा।

स्काईमेट वेदर के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात के साथ-साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश और बर्फबारी संभव है। इसके बाद मौसम शुष्क हो जाएगा। उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. असम और सिक्किम में हल्की बारिश संभव है।

LIVE TV