आतंकवादी हमले के लिए अमेरिका, क्षेत्रीय सहयोगी जिम्मेदार : ईरान

तेहरान| ईरान के शीर्ष अधिकारियों का कहना है कि ईरान के अहवाज शहर में शनिवार को हुए आतंकवादी हमले के लिए अमेरिका और उनके क्षेत्रीय सहयोगी जिम्मेदार हैं। खुजेस्तान प्रांत के राजनीतिक डिप्टी अली हुसैन जेदाह के हवाले से बताया कि ईरान के अहवाज में सैन्य परेड पर हुए हमले में 25 लोगों की मौत हो गई जबकि 60 घायल हो गए।

 ईरान

रिपोर्ट के मुताबिक, मृतकों में परेड देखने के लिए इकट्ठा हुए लोग और सैन्यकर्मी भी हैं।

ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाह अली खामेनई ने जारी बयान में कहा, “यह अमेरिका और क्षेत्र में उसके सहयोगियों की साजिश है, जो ईरान में अस्थिरता पैदा करना चाहते हैं।”

यह भी पढे: पीएम आज झारखंड से करेंगे ‘आयुष्मान भारत’ का शुभारंभ, जानें क्या है खास!

ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा कि जिन्होंने आतंकवादियों को मदद पहुंचाई है, वे भी इस हमले के लिए जिम्मेदरा हैं।

रूहानी ने ईरान की खुफिया एजेंसियों को इस हमले के गुनहगारों को पकड़ने के आदेश दिए हैं।

LIVE TV