पीएम आज झारखंड से करेंगे ‘आयुष्मान भारत’ का शुभारंभ, जानें क्या है खास!

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड से केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन का शुभारंभ करेंगे। झारखंड़ की राजधानी रांची में प्रभात तारा मैदान से 11.30 बजे पीएम मोदी जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत योजना को शुभारम्भ करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

 

इस योजना के तहत देश की देश के 10.74 करोड़ परिवारों को 5 लाख रुपये तक के मुफ्त स्वास्थ्य बीमा की सुविधा दी जाएगी। आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खास चिट्ठी भेजी जाएगी। दो पेज की इस चिट्ठी में प्रधानमंत्री ने आयुष्मान भारत बीमा योजना के महत्व और फायदों के बारे में बताया है। रविवार को झारखंड के 57 लाख परिवारों को यह चिट्ठी दी जाएगी।

इस महत्वाकांक्षी योजना का लक्ष्य प्रत्येक परिवार को सालाना पांच लाख रुपये तक के मुफ्त स्वास्थ्य बीमा की सुविधा प्रदान करना है। इससे 10.74 करोड़ गरीब परिवार लाभान्वित होंगे. इन परिवारों के लोग द्वितीयक और तृतीयक श्रेणी के तहत पैनल के अस्पतालों में जरूरत के हिसाब से भर्ती हो सकते हैं।

यह भी पढे:  ईरान के साथ आतंकवाद रोधी सहयोग के लिए तैयार : राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

वैसे इस योजना का नाम बदलकर प्रधानमंत्री जन आरोग्य अभियान कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार पीएम अपने इस पत्र में लिखा है कि इस योजना के लाभार्थी देशभर में मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। और अपने क्षेत्र के अस्पतालों में इलाज करा सकेंगे। पत्र में पीएम ने लोगों से यह भी कहा है कि मै आशा करता हॅू कि अब आप लोग खर्च की चिंता किए बगैर अच्छी तरह से इलाज करा सकेगें।

बताते चलें कि अगले दो महीने में 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इसे लागू करने के लिए केंद्र के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। गौरतलब है कि तेलंगाना, ओडिशा, दिल्ली, केरल और पंजाब में यह योजना लागू नहीं होगी।

LIVE TV