अमेरिका, पाकिस्तान ने द्विपक्षीय संबंधों को फिर से बेहतर करने की बात दोहराई

वाशिंगटन। अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत अली जहांगीर सिद्दीकी और अमेरिकी रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस के बीच पेंटागन में एक बैठक के दौरान अमेरिका और पाकिस्तान ने द्विपक्षीय संबंधों को फिर से बेहतर करने के अपने संकल्प को दोहराया।

अमेरिका, पाकिस्तान

जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, द्विपक्षीय संबंधों के अलावा, जहांगीर और मैटिस ने सोमवार को अफगानिस्तान के साथ संबंधों और क्षेत्रीय सुरक्षा की स्थिति बारे में चर्चा की। सिद्दीकी के साथ पाकिस्तान के डिफेंस अताशे ब्रिगेडियर कमल अनवर चौधरी भी मौजूद थे।

यह बैठक पाकिस्तान में चुनाव संपन्न होने के बाद हुई है जिसमें इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी विजयी हुई है।

यह भी पढ़े: आजम की मोदी को सीख, यह काम कर लीजिए नहीं तो आपका भी वहीं होगा जो पुराने सत्ताधीशों का हुआ

अमेरिका ने चुनाव से पहले मीडिया की स्वतंत्रता को बाधित करने पर चिंता जाहिर की थी। अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता हीदर नॉर्ट ने कहा था कि पाकिस्तान में चुनाव अभियान में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर कई तरह से नियंत्रण लगाए गए।

साथ ही उन्होंने पाकिस्तान की नई सरकार के साथ मिलकर दक्षिण एशिया में सुरक्षा-शांति के लिए काम करने की प्रतिबद्धता भी जताई थी।

LIVE TV