सीरिया में अमेरिका का धमाका, तीसरे विश्व युद्ध के लिए तैयार रूस!

दमिश्क : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सीरिया पर हमले की तैयारी की बात कहने के कुछ देर बाद ही सीरिया की राजधानी में कई तेज विस्फोटों की आवाज सुनी गई। कुछ समय पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति ने ऐलान किया था कि अमेरिका ने ब्रिटेन और फ्रांस के साथ मिलकर बशर अल असद की ‘आपराधिक ’ सरकार को निशाना बनाने के लिए अभियान शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि सीरिया में कथित रासायनिक हमले से हिंसा में ‘बड़ी वृद्धि ’ हुई हैं।

सीरिया में ब्लास्ट

सीरिया में जारी संघर्ष रूस और अमरीका के बीच प्रभुत्‍व का प्रश्न बनता जा रहा है और अमरीका से बढ़ते तनाव के चलते रूस तीसरे विश्‍वयुद्ध की पूर्व तैयारियों में जुट गया है। वहां के टीवी चैनल ने लोगों को अपने पास पर्याप्‍त मात्रा में आयोडीन का बंदोबस्‍त करने की सलाह दी है, ताकि रेडिएशन के खतरों से बचा जा सके। इसके अलावा चावल भी स्‍टोर करने को कहा गया है।

यह भी पढ़े: सीरिया में रूसी सैन्य ठिकानों के पास दिखे अमेरिकी सैन्य विमान

प्रत्यक्षदर्शी ने रायटर को कहा कि दमिश्क में कम से कम छह जोरदार धमाकों की आवाज सुनाई दी जिससे राजधानी दहल गई। धमाको के बाद कई जगह पर गहरा काला धुआं भी उठता देखा गया। एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने कहा दमिश्क के बरजाह जिले में हमले हुए है। सीरिया के बड़े वैज्ञानिक अनुसंधान केंद्र बरजाह में ही स्थित हैं।

यह भी पढ़े: वेनेजुएला के पत्रकार ने जीती विश्व प्रेस फोटो प्रतियोगिता

गौरतलब है किपिछले हफ्ते 7 अप्रैल को सीरिया के राष्ट्रपति बशर-अल-असद की सरकार द्वारा विद्रोहियों पर रासायनिक हथियारों के प्रयोग की बात सामने आई थी। इस हमले में 70 से अधिक लोगों की मौत हुई थी, जिसमें कई बच्चे भी थे। अमेरिका की तरफ से उस वक्त ही सीरिया के खिलाफ सख्ती से पेश आने की प्रतिक्रिया दी गई थी।

LIVE TV