Fogg चल रहा होगा, लेकिन नमो तो दौड़ रहे हैं, यकीन न आए तो देखिए

#UPwithNaMoलखनऊ। उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब एक साल से भी कम समय बचा है। सभी पार्टियां प्रचार-प्रसार के लिए जी-जान से जुटी हुई हैं। लेकिन सोशल मीडिया से लेकर जमीनी हकीकत तक यूपी में इस बार सिर्फ और सिर्फ नरेंद्र मोदी छाए हुए हैं। बीते दिनों इलाहाबाद में नरेंद्र मोदी की रैली ने अमिताभ बच्‍चन का रिकॉर्ड तोड़ दिया तो वहीं आज सोशल मीडिया ने #UPwithNaMo को टॉप ट्रेंड करा दिया।

#UPwithNaMo ट्विटर पर छाया

उत्‍तर प्रदेश में सोशल मीडिया पर इतनी ज्‍यादा लोकप्रियता अभी तक किसी को नहीं मिली है। वहीं यूपी में अब तक बीजेपी ने अपने सीएम कैंडिडेट का ऐलान तक नहीं किया है लेकिन इसके बावजूद भी नरेंद्र मोदी को इस तरह की प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं तो जाहिर है कि बीजेपी की खुशी का ठिकाना नहीं होगा।

सोशल मीडिया पर गौरव शर्मा लिखते हैं कि ‏उत्तर प्रदेश में सिर्फ एक ही नारा, ऊपर छतरी नीचे छाया, भाग अखिलेश, मोदी आया। अब आप इस बात से ही अंदाजा लगा सकते हैं कि यूपी में इन दिनों क्‍या चल रहा है। जाहिर है यहां Fogg तो बिल्‍कुल भी नहीं चल रहा।

सुमित अपने ट्वीट में कहते हैं कि न सैफई चलेगा, न हाथी के पार्क चलेंगे। इस बार विकास की बहार के साथ चलेंगे। इसके अलावा गोकुल ब्रजवासी ने लिखा कि लैपटॉप पे चाक चले, बिजली का बुरा है हाल। कैसे पढ़े अब बिटिया रानी, प्रदेश खड़ा बेहाल।

वहीं एक अन्‍य ट्वीट में लिखा गया कि भूल कर भी 2017 में यूपी में न आने पाये नेताजी का घराना। वरना सारा यूपी बन जायेगा कैराना। इसके साथ अंकित मिश्रा कहते हैं कि यूपी में कीचड़ बहुत हो गया है, अब तो कमल खिलेगा ही।

इन सभी नारों से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यूपी में क्‍या चल रहा है और यहां की जनता किसके साथ खड़ी नजर आ रही है।

LIVE TV