UPTET Exam 2021: यूपीटीईटी की परीक्षा पहली बार होगी सर्विलांस में, 28 नवंबर को होगी आयोजित

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2021 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। यूपीटीईटी नोटिफिकेशन के मुताबिक एडमिट कार्ड 17 नवंबर को जारी होने थे लेकिन कुछ वजहों से इसमें देर हो गई। यूपीटीईटी की परीक्षा 28 नवंबर को दो पालियों में कराई जाएगी। परीक्षार्थी परीक्षा नियामक प्राधिकारी की अधिकृत वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं। यूपीटीईटी की परीक्षा का आयोजन पहली बार सर्विलांस में होगी। यह फैसला सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए लिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार करीब 13 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET Exam 2021) के लिए आवेदन किया है। शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET Exam 2021) प्राइमरी और जूनियर लेवल सरकारी शिक्षक बनने के लिए है। सुरक्षा के मद्देनजर टीईटी की परीक्षा 28 नवंबर को पहली बार लाइव सर्विलांस में होगी। 21.5 लाख परीक्षार्थी इसमें शामिल होंगे।

यूपीटीईटी 2021 के लिए 21.62 लाख आवेदन मिले हैं। कुल 13.52 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। 8,10,201 अभ्यर्थियों ने प्राथमिक और उच्च प्राथमिक दोनों स्तर की परीक्षाओं के लिए आवेदन किया है। यही कारण है कि फॉर्म की संख्या 21 लाख से अधिक हो गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर थी।
परीक्षा केंद्र की गतिविधियों पर राज्य स्तर बनाए कंट्रोल रूम से सीसीटीवी के माध्यम से नजर रखी जाएगी। यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा और यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा भी लाइव सर्विलांस में होती है।

जरूरी तारीखें-
-परीक्षा की तिथि – 28 नवंबर 2021
-प्रोविजनल आंसर-की जारी होने की तिथि – 2 दिसंबर 2021
-प्रोविजनल आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि – 6 दिसंबर 2021
-टीईटी परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी करने की तिथि – 24 दिसंबर 2021
-यूपी टीईटी रिजल्ट जारी करने की तिथि – 28 दिसंबर 2021

पात्रता परीक्षा में दो पेपर होते हैं। पहला प्रश्न पत्र कक्षा 1 से 5वीं तक के शिक्षक बनने के लिए और दूसरा कक्षा 6 से 8वीं तक शिक्षक बनने के लिए होता है। परीक्षा में किसी भी तरह की कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होती है। परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा।

LIVE TV