UPTET की परीक्षा को लेकर सीएम योगी का बड़ा फैसला, जानें सरकार ने क्या कहा

रविवार को पेपर लीक होने के बाद UPTET की परीक्षा रद्द कर दी गई है। ऐसे में अभ्यर्थियों के मन में निराशा छा गई है। बता दें की अभ्यर्थियों की निराशा को दूर करने के लिए योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। UPTET की परीक्षा को एक महीने के अंदर दोबारा कराने का फैसला लिया है। और कहा की अभ्यर्थियों से किसी भी तरह का अब कोई शुल्क नहीं ली जाएगी। साथ ही अभ्यर्थियों को अपने घर को जाने के लिए वह अपना एडमीट कार्ड दिखाकर सरकारी बसों से वापस अपने घर तक जा सकते हैं।

अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार और एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने साथ में प्रेस कान्फ्रेंस कर कहा-

  • अगले एक महीने में दोबारा परीक्षा आयोजित की जाएगी।
  • दोबारा परीक्षा के लिए न कोई फॉर्म भरना होगा और न ही फीस देनी होगी।
  • अभ्यर्थी अपने एडमीट कार्ड दिखाकर सरकारी बसों से वापस अपने घर को फ्री में जा सकते है।
  • परीक्षा केन्द्रों पर पेपर पहुंचने से पहले हुआ पेपर लीक और यूपी के साथ बिहार के लोग भी पकड़े गए है।

वहीं योगी सरकार ने निर्देश दिए की सभी अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र दिखाकर सरकारी बसों से बिना किराया दिए अपने घर को फ्री में जा सकते है। इस मामलें में कुल 23 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। लखनऊ से 4, शामली से 3, अयोध्या से 2, कौशांबी से 1 और प्रयागराज से 13 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है।

LIVE TV