UPSSSC ने भर्तियों के लिए जारी किया 6 महीने के परीक्षा कार्यक्रम का कैलेंडर ! देखें कब होंगे कौन-से एग्जाम…  

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने 5709 रिक्तियां निकाली थीं. 28 जुलाई 2019 से इन रिक्तियों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित होगी.

आयोग ने 9 जुलाई को जुलाई से दिसंबर 2019 तक छमाही के लिए UPSSSC कैलेंडर जारी किया था. आवेदक आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा कार्यक्रम देख सकते हैं.

इस परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, उत्तर प्रदेश सरकार 28 जुलाई से 24 दिसंबर 2019 तक 10 विभागों में 5709 पदों की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करेगी. जानकारी के मुताबिक इस साल कुल 17,306 उम्मीदवार इन भर्ती परीक्षाओं में उपस्थित होंगे.

आयोग ने अभी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अस्थायी कैलेंडर अपलोड किया है. यहां बताया गया कि परीक्षाओं की डेट में अगर कोई भी बदलाव होता है तो आयोग की वेबसाइट के जरिये उम्मीदवारों को सूचित किया जाएगा. इसके लिए फिलहाल UPSSSC recruitment calendar for examinations देखें.

आयोग से मिली जानकारी के अनुसार आयोग ने नौ विभागों के 913 पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित की है. उम्मीदवार UPSSSC कैलेंडर 2019 की जांच यहां कर सकते हैं और तय कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं.

 

HIV संक्रमित आदमी ने 6 लोगों से बनाए संबंध, 30 साल की मिली सजा, लेकिन 5 साल बाद ही छुटा !

 

Recruitment Calendar UPSSSC-

 

संयुक्त अधीनस्थ सेवा (जनरल सेलेक्शन) प्रतियोगिता एग्जाम, 2016 (सेकेंड) – 28 जुलाई 2019

गन्ना पर्यवेक्षक (जनरल सेलेक्शन) परीक्षा, 2016 (सेकेंड) – 31 अगस्त 2019

संयुक्त अधीनस्थ सेवा (जनरल सेलेक्शन) प्रतियोगिता परीक्षा (प्रीलिम्स), 2019-14 और 15 सितंबर 2019

होम्योपैथिक फार्मासिस्ट (हर्बल) (जनरल सेलेक्शन) प्रतियोगिता परीक्षा, 2019-25 सितंबर 2019

संयुक्त तकनीकी सेवा (जनरल सेलेक्शन) परीक्षा, 2016- 6 अक्टूबर 2019

कंप्यूटर ऑपरेटर (जनरल सेलेक्शन) प्रतियोगिता परीक्षा, 2016- 12 अक्टूबर 2019

जूनियर असिस्टेंट (जनरल सेलेक्शन) प्रतियोगिता परीक्षा, 2019-3 नवंबर 2019

संयुक्त अधीनस्थ इंजीनियर और उप-वास्तुकार (जनरल सेलेक्शन) प्रतियोगिता परीक्षा, 2016 (दूसरा) – 24 नवंबर 2019

संयुक्त अधीनस्थ इंजीनियर, कंप्यूटर और फोरमैन (जनरल सेलेक्शन) प्रतियोगिता परीक्षा, 2018- 8 दिसंबर 2019

राज्य कृषि उत्पादन बोर्ड (संयुक्त कैडर) प्रतियोगिता परीक्षा, 2018- 24 दिसंबर 2019

 

LIVE TV