
नई दिल्ली: मंगलवार को हुई बिहार मंत्रिमंडल की बैठक में सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे SC-ST कैंडिडेट्स के लिए बड़ा फैसला लिया गया है. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (एससी-एसटी) छात्र-छात्राओं को कई सौगातें दी हैं.
सिविल सर्विसेज की तैयारी होगी आसान
सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) और बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की प्रारंभिक परीक्षा (प्रिलिम्स) पास करने पर एससी/एसटी छात्रों को प्रोत्साहन राशि देने का फैसला लिया गया है.
यह भी पढ़ें : नीट परीक्षा: नियमों को लेकर लापरवाह हुए अभ्यर्थी, सीबीएसई ने ऐसे लिया बदला
राज्य के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि ‘मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना’ के तहत यूपीएससी प्रिलिम्स पास करने पर एक लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी, जबकि बीपीएससी प्रिलिम्स पास करने पर 50 हजार रुपये दिए जाएंगे.
उन्होंने कहा कि इससे आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्रों को तैयारी करने में काफी सहूलियत मिलेगी.